प्रयागराज लायंस क्लब इंटरनेशनल के द्वारा राखी रक्षा संदेश के माध्यम से सीमा पर तैनात सैनिकों को राखी और मिठाई भेजा गया

प्रयागराज पत्थर गिरिजा सिविल लाइंस स्थित धरना स्थल पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के सदस्यों के द्वारा पूर्व निर्धारित एक विशाल राखी रक्षा कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
माननीय मंडला अध्यक्ष महोदय अर्पण धर दुबे के आह्वाहन पर रक्षा बंधन के पर्व के पूर्व राखी रक्षा संदेश कार्यक्रम देश की रक्षार्थ वीर सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्लबों/व्यक्तिगत सहयोग से लगभग 201 किलोग्राम मिठाई एवं 5100 राखी रक्षा सूत्र विभिन्न क्लबों के सहयोग से प्राप्त हुई-
जिसको प्रयागराज स्थित सेना के कमांडर जनरल के प्रतिनिधि कॉर्नेल विक्रम जी एवं उनके साथ आए सेना के वीर जवानों को
लायंस क्लब की महिला सदस्यों ने राखी बांध कर और उनको टीका लगाकर मिठाई आदि से सम्मानित किया।और सहयोग के रूप में एकत्रित 201 किलोग्राम मिठाई एवं 5100 राखी सूत्र उनको भेट किया ।
इस अवसर पर लायन क्लब के मंडला अध्यक्ष डॉ अर्पण धर दुबे उपमंडला अध्यक्ष प्रथम लायन उदय चंदानी उपमंडला अध्यक्ष द्वितीय उमेश कक्कड़ जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
प्रयागराज के निम्न लायन सदस्य उपस्थित रहे PDG डॉ आनंद श्रीवास्तव ,उर्मिला श्रीवास्तव कुंवर बी एम सिंह , लायन मनोज खत्री ,लायन लाला भैया ।लायन सतीश टंडन ,लायन ऋषी सेठी,लायन संजय गुप्ता लायन धीरेन्द्र मिश्रा, लॉयन संतोष तिवारी, लायन मुकेश अग्रवाल रीजन चेयरपर्सन लायन हेमा अग्रवाल, ज्योति सेठ ।अजीत मेहरोत्रा, जायसवाल , जोन चेयरपर्सन यस पी श्रीवास्तव,अनूप सिंह, डॉ उमा जायसवाल, डॉ सबिता अग्रवाल ,संत कुमार वर्मा , आर के साहू , रीता बीर ,पिंटू बीर,राजेंद्र गुप्ता ,सुनील गुप्ता , बासु मध्यान, जगमोहन अग्रवाल राधे मारवाह ,वीरेंद्र जायसवाल ,सुभाष ठाकुर आदि बहुत संख्या में लायन के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशाशन के लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय अवस्थी ने किया।
