प्रदीप व अभय ने प्रथम खेलो इंडिया वाटर स्यपोर्ट्स फैस्टिबल में जीता ब्रोंज मेडल

श्रीनगर डल झील से उत्तर-प्रदेश खिलाड़ियों ने एक गोल्ड व दो ब्रांज मेडल निकाल ।
दिनांक 21 से 23 अगस्त 2025 को डल झील श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाली प्रथम खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फैस्टिबल कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता के तीसरे दिन 500 मी0 सी–2 में उत्तर-प्रदेश के प्रदीप कुमार व अभय ने ब्रॉज मेडल, प्राप्त किया। इस प्रकार उत्तर प्रदेश के विशाल कुमार पुत्र श्री अजीत सिंह माता योग्यता सिंह गोल्ड मेडल, प्रदीप कुमार बलवान सिंह माता रविन्दरी देवी व अभय पुत्र श्री सत्य कुमार माता बबिता ने ब्रोंज मेडल जीत कर इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के (सचिव) श्री अंदेश्वर पांडे, (डायरेक्टर स्पोर्ट्स) उत्तर प्रदेश व ओलंपियन श्री आर.पी.सिंह, (डिप्टी डायरेक्टर) श्री आर.एन. सिंह, उत्तर प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन के (अध्यक्ष ) श्री सुरेश कुमार गुप्ता (उपाध्यक्ष) श्री उपेन्द्र कुमार, (सचिव) श्री त्रिभुवन निषाद, (क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी) प्रयागराज श्री प्रेम कुमार, रोटरी नार्थ के (अध्यक्ष) श्री उमंग अग्रवाल, इनहरव्हिल क्लब (अध्यक्ष) श्रीमती विनती अग्रवाल, श्रीमती प्रिया नारायण, श्रीमती आंचल शाह, श्रीमती सोनिया हांडा, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती मनीषा गुप्ता, वेल फेयर कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन के (अध्यक्ष) श्री संदीप गुप्ता, (उपाध्यक्ष) पूजा कपूर, सन्तोष चौधरी, (कोषाध्यक्ष) श्री अजय निझावन (बोट क्लब अधिकारी) श्री डी. पी. सिंह संजय श्रीवास्तव, जेसिका आनंद, सरिता निषाद, गुलाब चन्द्र, राष्ट्रीय खलाड़ी, श्री प्रशांत श्रीवास्तव, अशोक कुमार,नीरज निषाद आकांक्षा संजय श्रीवास्तव, तरुणा निषाद आदिन बधाई दिया। उपरोक्त जानकारी त्रिभुवन निषाद सचिव उत्तर प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन द्वारा प्राप्त हुआ।
