बनिया पंजाबी दा चस्का रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन हुआ

प्रयागराज. शहर में पहली बार नई संकल्पना के साथ पन्ना लाल रोड (पार्क रोड) पर बनिया पंजाबी दा चस्का रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन हुआ
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ’’नन्दी’’ एवं विषिश्ट अतिथि के रूप् में पूर्व महापौर अभिलाशा गुप्ता,किन्नर अखाड़ा की मंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी उपस्थिति रही।
उद्घाटन अवसर पर “बनिया पंजाबी दा चस्का” खान बान
रेस्टोरेंट नई अवधारणा रचने वाले अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ,विजय अरोड़ा ,गोपाल मित्तल ने बताया कि यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से शाकाहारी है, जिसमें उत्तर भारतीय भोजन राजमा चावल, कढी चावल, छोला चावल सहित पिप्जा, बर्गर, सैंडविच, चाऊमीन, पास्ता अनेक मॉकटेल , कॉफी सूप,चाइनीज ,इंडियन, कॉन्टिनेंटल खाने आदि भी उपलब्ध है वह भी बहुत सस्ते कीमत में साथ ही रेस्टोरेंट में बाडी लाल का आइसक्रीम पार्लर भी है,
इस रेस्टोरेंट की अत्यंत कम मूल्य पर परिकल्पना करने वाली टीम के सदस्य मुदित अरोरा, शशांक मित्तल, गोपाल मित्तल ने प्रयाग वासियों के स्वाद और मांग के अनुरूप शुरू किया गया है । लालू मित्तल ने बताया की रेट ,साफ सफाईऔर हाइजीन का बहुत नियम कड़ाई से पालन किया गया है। जोमैटो, स्विगी से भी सामग्री मांगवाई जा सकती है।
रेस्टोरेंट उद्घाटन अवसर पर अखिल भारतीय व्यापार मण्डल, लायंस क्लब, इनरव्हील क्लब, महिला क्लब, इलाहाबाद डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएषन, पंजाबी सभा कीडगंज, भारत विकास परिशद के पदाधिकारी सदस्य, मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ॰ वी॰के॰ पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट डॉ॰भूपेश द्विवेदी, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम द्विवेदी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीके निगम, मेडिकल कॉलेज के अनेक चिकित्सक, प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राना चावला, रोटरी क्लब के अध्यक्ष पवन जी श्रीवास्तव, अजय अग्रवाल, लायंस क्लब के अध्यक्ष संजू तिवारी सारी अनूप सिंह, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महिला जिलाध्यक्ष रत्ना जायसवाल, महानगर अध्यक्ष अपूर्वा चंद्रा, गंगा पार जिलाध्यक्ष राजिंदर केशरवानी, प्रदीप बीर, रीता वीर लेडीज क्लब, अपर नगर आयुक्त,भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष अनिल किसरवानी, दूसरी आजादी नीरज,सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। सूचना एवं प्रकाशन हेतु प्रेषित लालू मित्तल
जिलाध्यक्ष
अखिल
बनिया पंजाबी दा चस्का रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन हुआ
प्रयागराज. शहर में पहली बार नई संकल्पना के साथ पन्ना लाल रोड (पार्क रोड) पर बनिया पंजाबी दा चस्का रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन हुआ
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ’’नन्दी’’ एवं विषिश्ट अतिथि के रूप् में पूर्व महापौर अभिलाशा गुप्ता,किन्नर अखाड़ा की मंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी उपस्थिति रही।
उद्घाटन अवसर पर “बनिया पंजाबी दा चस्का” खान बान
रेस्टोरेंट नई अवधारणा रचने वाले अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ,विजय अरोड़ा ,गोपाल मित्तल ने बताया कि यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से शाकाहारी है, जिसमें उत्तर भारतीय भोजन राजमा चावल, कढी चावल, छोला चावल सहित पिप्जा, बर्गर, सैंडविच, चाऊमीन, पास्ता अनेक मॉकटेल , कॉफी सूप,चाइनीज ,इंडियन, कॉन्टिनेंटल खाने आदि भी उपलब्ध है वह भी बहुत सस्ते कीमत में साथ ही रेस्टोरेंट में बाडी लाल का आइसक्रीम पार्लर भी है,
इस रेस्टोरेंट की अत्यंत कम मूल्य पर परिकल्पना करने वाली टीम के सदस्य मुदित अरोरा, शशांक मित्तल, गोपाल मित्तल ने प्रयाग वासियों के स्वाद और मांग के अनुरूप शुरू किया गया है । लालू मित्तल ने बताया की रेट ,साफ सफाईऔर हाइजीन का बहुत नियम कड़ाई से पालन किया गया है। जोमैटो, स्विगी से भी सामग्री मांगवाई जा सकती है।
रेस्टोरेंट उद्घाटन अवसर पर अखिल भारतीय व्यापार मण्डल, लायंस क्लब, इनरव्हील क्लब, महिला क्लब, इलाहाबाद डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएषन, पंजाबी सभा कीडगंज, भारत विकास परिशद के पदाधिकारी सदस्य, मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ॰ वी॰के॰ पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट डॉ॰भूपेश द्विवेदी, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम द्विवेदी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीके निगम, मेडिकल कॉलेज के अनेक चिकित्सक, प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राना चावला, रोटरी क्लब के अध्यक्ष पवन जी श्रीवास्तव, अजय अग्रवाल, लायंस क्लब के अध्यक्ष संजू तिवारी सारी अनूप सिंह, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महिला जिलाध्यक्ष रत्ना जायसवाल, महानगर अध्यक्ष अपूर्वा चंद्रा, गंगा पार जिलाध्यक्ष राजिंदर केशरवानी, प्रदीप बीर, रीता वीर लेडीज क्लब, अपर नगर आयुक्त,भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष अनिल किसरवानी, दूसरी आजादी नीरज,सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
