भव्यता एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा हनुमंत जन्म महोत्सव 2025

प्रयागराज स्थित सिद्धपीठ प्राचीन बाल स्वरूप हनुमान मंदिर में इस वर्ष हनुमान जन्म महोत्सव 2025 अत्यंत भव्यता एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
इस पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता ‘नंदी’, महापौर श्री गणेश केसरवानी, सहित क्षेत्र के सांसद एवं विधायकगण आरती एवं वेदपाठ में सहभागी होंगे।
मंदिर के पुजारी पंडित आशीष पाठक ने बताया कि जब यमुना जी का जल प्रवाह होता था |और जेसे जेसे यमुना जी का जल उस स्थान से हट गया इसी स्थान पर बाल स्वरूप हनुमान जी की प्रतिमा मिली | तब से लेकर आज तक असंख्य भक्त यहां दर्शन एवं पूजा अर्चना कर मारुति नंदन श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते आ रहे हैं।
पंडित आशीष पाठक ने निवेदन किया कि सभी श्रद्धालु 19 अक्टूबर (रविवार) 2025 को प्रातःकाल एवं सायंकाल 7:00 बजे श्री हनुमान जी के बाल स्वरूप के महाशृंगार दर्शन हेतु सपरिवार पधारें, पुण्य लाभ प्राप्त करें एवं प्रसाद ग्रहण करें।
पुजारी जी ने प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सादर निवेदन किया है कि वे इस पावन आयोजन का कवरेज कर समाज में धर्म, भक्ति एवं सद्भाव का संदेश प्रसारित करें। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अकरम शगुन को पुजारी जी ने दी।
