विश्वकर्मा मोटर्स गैरेज में
हर्षोल्लास के साथ से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा
भगवान विश्वकर्मा की भव्य पूजन अर्चन के साथ मनाया गया
झूसी प्रयागराज – अंदा वा स्थित विश्वकर्मा मोटर्स गैरेज भगवान विश्वकर्मा एक चित्र पर पुष्पमाला मिष्ठान अनुष्ठान के साथ संस्थान के आयोजक धीरेंद्र विश्वकर्मा किया इस अवसर पर संस्थान में आए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार भंडारे का प्रसाद वितरण कराया क्या आयोजक धीरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा मोटर्स गैरेज चार पहिया वाहन डेंटिंग पेंटिंग व रिपेयरिंग के अलावा धुलाई का भी कार्य करा जाता है भगवान विश्वकर्मा कृपा से इसलिए कई वर्षों से प्रयागराज आसपास जिले के चार पहिया वाहन उनके यहां बनने आते हैं
भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विधिवत पूजन अर्चना करते हुए उन्होंने आम जनमानस में भगवान विश्वकर्मा की प्रति सच्ची श्रद्धा भावना बना रहे जनता सुख प्राप्त करें कामना करते हैं आयोजक अपने मां गुरु के प्रति श्रद्धा भावना बताया एक छोटी सी मोटर गैरेज का दुकान चलाने वाले आज भगवान विश्वकर्मा की कृपा से बड़ा प्रतिष्ठान कराया गया जहां पर ग्राहको का विश्वास बना है विश्वकर्मा पूजा के अवसर मुख्य रूप से जसवंत कुशवाहा महेंद्र कुमार नागेश कुमार अजीत विश्वकर्मा रंजीत यादव दीपक विश्वकर्मा अमन कुशवाहा दीपक विश्वकर्मा आदि अतिथि गण मौजूद रहे
