Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

हरीश मौर्य को वॉइस चेयरमैन बनने की खुशी में उनके आवास पर और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल

हरीश मौर्य को वॉइस चेयरमैन बनने की खुशी में उनके आवास पर और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल

रिपोर्ट

आलोक जायसवाल

 

कौन कहता है कि मेहनत करने वाले की कोई कद्र नहीं होती है प्रयाग राज एक छोटे से गाँव सराय बागी मऊ आइमा के रहने वाले हरीश मौर्य छात्र जीवन से ही RSS, VHP और फिर BJP में कार्यकर्ता से पदाधिकारी तक का सफर
1- प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी
2- प्रदेश महामंत्रीभारतीय बौद्ध संघ भारतीय जनता पार्टी
और 2021 में जिला पंचायत सदस्य भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भी रहे,हरीश को वॉइस चेयरमैन बनने की खुशी में उनके आवास पर और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है इस खुशी में जगह जगह मिठाई बांटी गयी उनके आवास पर प्रमुख रूप से विनय कोल, धर्मेंद्र पासी, ज्योति पाल ,रूपेश जैसवॉल अखिलेश केसरवानी, संतोष आदि लोग उपस्थित थे, हरीनारायन राजभर चेयरमैन सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम संवर्धन परिषद भारत के द्वारा हरीश चन्द्र मौर्य जी मऊ आइमा प्रयाग राज को असिस्टेंट वॉइस चेयरमैन, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम संवर्धन परिषद भारत (MSME PC India) बनाये जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *