सुनहरा मौका मिला मिट्टी के साथ खेलने का
खानम आर्ट गैलरी में

बच्चो ने आनंद लिया क्ले आर्ट का
खानम आर्ट गैलरी में
10 कलाओं की श्रृंखला में आज शाम 4:00 बजे की कार्यशाला में मिट्टी की कला का बेहतरिन प्रदर्शन हुआ बच्चों को दिल्ली से आए कलाकार (जसवंत सिंह गिल जी) ने बड़ी रोच के के रोचक्तता से मिट्टी की कला सिखाया बच्चन का उत्सा देखने वाला था की हाथों में मिट्टी से उभरने लगी एक से एक कलाकृतिऔर एक मूर्तिकार कलाकार के सामने बच्चो के कार्य का नामुना पेश हो गया जो बड़ा सरहनिय था बहुत जोश और उमंग के साथ सुंदर-सुंदर मूर्तिकला तैयर हुई खानम आर्ट गैलरी की निर्देशक डॉक्टर ज़ाहेदा खानम ने बताया है कार्यशाल बहुत अच्छी चल रही थी । कल बच्चो को रिबन के गुलाब, ग्लास पेंटिंग ,मेहंदी ,ऑयल पेंटिंग ,एक्रेलिक पेंटिंग सिखया जाएगा जिसका जिस् में दिलचस्पी है बच्चे बहुत आनंद लेकर सिख रहे हैं साथ ही गैलरी में चल रही प्रदर्शनी का लोग आनंद ले रहे हैं 15 अक्टूबर को इसकी समापन समारोह है सबी पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा साथ ही बेस्ट आर्टवर्क अवॉर्ड भी होगा दिल्ली से मैं कलाकार को कला श्रेष्ठ अवॉर्ड दिया जाएगा दर्शनों के लिए सुनहरा मौका है 15 अक्टूबर 3:00 बजे
