“हर दिन हर घर आयुर्वेद के अन्तर्गत कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों के मध्य मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषयक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई
सप्तम् आयुर्वेद दिवस दिनांक 23 अक्टूबर 2022 के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे कार्यक्रम “हर दिन हर घर आयुर्वेद के अन्तर्गत कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों के मध्य मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषयक भाषण प्रतियोगिता राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज एंव चिकित्सालय, हिम्मतगंज प्रयागराज में जिलाधिकारी, प्रयागराज महोदय द्वारा नामित निर्णायक मण्डल कमशः ज्योति मौर्या जी (ए०एस०डी०एम०, प्रयागराज), प्रोफेसर जी०एस०तोमर (राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य आरोग्य भारती एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) तथा डा० अशोक कुमार वरिष्ठ चिकित्साधिकारी की देख-रेख में सम्पन्न हुई। भाषण प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री शिपू गिरि (आई०ए०एस०) मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया तत्पश्चात डा० शारदा प्रसाद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, प्रयागराज द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज एवं निर्णायक मण्डल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज द्वारा समारोह में उपस्थित विभिन्न विद्यालय के प्रतिभागियों को उनके प्रस्तुतीकरण के सम्बंध में सुझाव देते हुए उन्हें बताया गया कि वस्तुतः आज का विषय तो उनके द्वारा पूर्व में ही तैयार कर प्रस्तुत किया जा रहा है किन्तु इसका भविष्यगत लाभ यह होगा कि आगे आने वाले अनेक अवसरों पर उन्हें बिना किसी पूर्व तैयारी के मंच पर बेहिचक श्रोता दीर्घा की ओर पूरे आत्मविश्वास से अपने बातों को रखने में सहायता मिलेगी और उनके व्यक्तित्व में एक और आयाम जुड़ जाएगा। अपने सम्बोधन के अन्त में उन्होंने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना देते हुए विजय और पराजय से परे इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लेने की सकारात्मक प्रवृत्ति बनाये रखने पर जोर दिया।
कार्यक्रम स्थल पर आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार आयुष के तीनों विधा के स्टाल एवं योग गैलरी की भी व्यवस्था थी जिसमें आम जन मानस को उनके रोगानुसार उचित परामर्श देते हुए औषधि वितरण एवं योग कराया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर नजीब हन्जला अम्मार, प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज एंव चिकित्सालय, प्रयागराज, डा० संजीव कुमार, जिला होम्योपैथी अधिकारी, प्रयागराज, डा० श्वेता सिंह, डा० राजेश चन्द्र मौर्या, डा० हेमन्त सिंह, डा० खुशनुमा, डा० मौर्या किरण कुमार, डा० लतिका, श्री सतीश दुबे, श्री रवि प्रकाश एवं योग प्रशिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।