*दीपावली शिल्प मेले की छठवीं शाम में मनोज गुप्ता ने अपने गायन से समा बांधा*
*प्रयागराज l* संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था शिल्प हाट में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित 14 दिवसीय दीपावली शिल्प मेले में सांस्कृतिक संध्या की छठवीं शाम में प्रयागराज के ख्यातिलब्ध गायक मनोज गुप्ता एवं साथी कलाकारों ने अपने गीतों ,गजलो और भजनों से उपस्थित श्रोताओं एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया l
उन्होंने अपने गायन की शुरुआत “जोत से जोत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो” , से की तत्पश्चात उन्होंने “सीता राम दरस रस बरसे जैसे सावन की झड़ी”, “तुम अगर साथ देने का वादा करो मैं यूं ही मस्त नगमे लुटाता रहूं”, “छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिला के” तथा “दमा दम मस्त कलंदर” सहित कई प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया l
उक्त कार्यक्रम में ज्योति आनंद एवं कीर्ति चौधरी ने गायन में तथा बांसुरी पर रविशंकर, वायलिन पर साहिल चौहान, ऑक्टोपैड पर प्रशांत भट्ट तथा ढोलक एवं तबले पर राजा भट्ट ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया l कार्यक्रम का कुशल संचालन आभा मधुर ने किया l