भाजपा नेता अभय प्रताप पप्पन के नेतृत्व में निकाली गई “मतदान जागरूकता अभियान” के तहत रैली

रिपोर्ट:कुलदीप शुक्ला
रैली में उमड़ा हजरो युवाओं का उमड़ा हुजूम।
“जनता ने ठाना है सौ प्रतिशत हीरागंज नगर पंचायत में मतदान करना है”भाजपा नेता अभय प्रताप पप्पन के नेतृत्व में निकाली गई “मतदान जागरूकता अभियान” के तहत रैली,
हीरागंज बाजार के हजारों ग्रामीणों ने निकाली साइकिल रैली,डीजे और हजारों साइकिल संग बाजार में निकले मतदाता,
हीरागंज नगर पंचायत में घूम कर मतदाताओं से निकाय चुनाव में मतदान करने की अपील,
,बाजार में साइकिल से घूमकर सभी मतदाताओं को वोटिंग के लिए भाजपा नेता किया जागरूक,
हीरागंज नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार वोटिंग के जरिए अपने अध्यक्ष को चुनेगी हीरागंज की जनता,
अभय प्रताप सिंह पप्पन के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली ने हीरागंज वासियों को अभय प्रताप सिंह के द्वारा उतारे जाने वाले प्रत्याशी के लिए एकतरफा साबित होता दिख रहा है.संभावित चुनाव।
हजारों युवाओं की भीड़ जोश से लबरेज यह सिद्ध कर रहा था कि चुनाव पूरी तरह से अभी से ही अभय प्रताप सिंह की तरफ झुकता दिखाई पड़ रहा है।
अभी तो तिथि की घोषणा नही हुई है लेकिन
पप्पन की लोकप्रियता व युवा बुजुर्गो का समर्थन निश्चित रूप से पप्पन व उनके सर्मथकों को उत्साहित करने के लिए पर्याप्त साबित हो रहा है.
