अगस्त क्रांति के दिन 9अगस्त को “देश बनाओ -देश बचाओ यात्रा के प्रथम चरण का होगा शुभारम्भ
सपा कार्यालय से सुबह 11बजे यात्रा होगी रवाना –
लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता करेंगे कूच –
आज से ही “भाजपा गद्दी छोड़ो “के नारे के साथ जिले भर में शुरू होगी जन पंचायत –
प्रयागराज। अगस्त क्रांति के दिन आज 9 अगस्त बुधवार को सपा की “देश बचाओ -देश बनाओ यात्रा “ प्रयागराज से शुरू होगी।सपा के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में यात्रा के संयोजक एवं लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने आज बैठक कर यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
यात्रा के संयोजक अभिषेक यादव ने कहा कि भाजपा शासन में लगातार बढ़ती महंगाई, घटते रोजगार, महिलाओं के साथ आये दिन हो रहे अत्याचार, ध्वस्त क़ानून व्यवस्था, बिगड़ते देश एवं प्रदेश के माहौल के विरोध में तथा जातीय जनगणना, पी.डी.ए. की मजबूती, छात्र संघ की बहाली आदि के समर्थन में प्रदेश भर में जन जागरण हेतु यात्रा निकाली जाएगी।प्रयागराज से शुरू 100 दिवसीय इस यात्रा के प्रथम चरण का समापन आगामी 22नवम्बर को मा मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन पर लखनऊ में होगा।इस चरण में कुल 24जिले,25लोकसभा क्षेत्र एवं 125विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने बताया है कि 9अगस्त को सुबह 11बजे सपा के जिला कार्यालय जार्ज टाउन से यात्रा को जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव एवं यमुनापार पप्पू लाल निषाद झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। “देश बचाओ -देश बनाओ” यात्रा जार्ज टाउन से शरू होकर बालसन, आजाद पार्क, हिन्दू हॉस्टल, धोबी घाट, एजी ऑफिस, शिक्षा निदेशालय, पत्थर गिरिजा घर, सुभाष चौक सिविल लाइन्स, नवाब युसूफ रोड, हाईकोर्ट, धूमन गंज, बमरौली होते हुए कौशाम्बी जनपद में प्रवेश करेगी। रात्रि विश्राम मूरत गंज में होगा।
9 अगस्त को ही समाजवादी पार्टी जिले भर में जनपंचायत शुरू करने जा रही है। “भाजपा गद्दी छोड़ो “के नारे के साथ जिले की सभी विधानसभाओं में सेक्टर स्तर पर जन पंचायत आयोजित की जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पू लाल निषाद, अभिषेक यादव, संदीप यादव, राम अवध पाल ,के.के.यादव,रविन्द्र यादव एडवोकेट, राघवेंद्र यादव, दान बहादुर मधुर, अखिलेश गुप्ता, आदिल हमजा,आशीष गुड्डू,चौधरी संदीप यादव,अविनाश विद्यार्थी, राज साहनी, आशुतोष तिवारी, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, नवीन यादव, पंकज शुक्ला,कुलदीप यादव, जय भारत, रोहित एडवोकेट,आदि मौजूद रहे।
दान बहादुर मधुर जिला प्रवक्ता सपा प्रयागराज
अगस्त क्रांति के दिन 9अगस्त को “देश बनाओ -देश बचाओ यात्रा के प्रथम चरण का होगा शुभारम्भ –
सपा कार्यालय से सुबह 11बजे यात्रा होगी रवाना –
लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता करेंगे कूच –
आज से ही “भाजपा गद्दी छोड़ो “के नारे के साथ जिले भर में शुरू होगी जन पंचायत –
प्रयागराज। अगस्त क्रांति के दिन आज 9 अगस्त बुधवार को सपा की “देश बचाओ -देश बनाओ यात्रा “ प्रयागराज से शुरू होगी।सपा के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में यात्रा के संयोजक एवं लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने आज बैठक कर यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
यात्रा के संयोजक अभिषेक यादव ने कहा कि भाजपा शासन में लगातार बढ़ती महंगाई, घटते रोजगार, महिलाओं के साथ आये दिन हो रहे अत्याचार, ध्वस्त क़ानून व्यवस्था, बिगड़ते देश एवं प्रदेश के माहौल के विरोध में तथा जातीय जनगणना, पी.डी.ए. की मजबूती, छात्र संघ की बहाली आदि के समर्थन में प्रदेश भर में जन जागरण हेतु यात्रा निकाली जाएगी।प्रयागराज से शुरू 100 दिवसीय इस यात्रा के प्रथम चरण का समापन आगामी 22नवम्बर को मा मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन पर लखनऊ में होगा।इस चरण में कुल 24जिले,25लोकसभा क्षेत्र एवं 125विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने बताया है कि 9अगस्त को सुबह 11बजे सपा के जिला कार्यालय जार्ज टाउन से यात्रा को जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव एवं यमुनापार पप्पू लाल निषाद झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। “देश बचाओ -देश बनाओ” यात्रा जार्ज टाउन से शरू होकर बालसन, आजाद पार्क, हिन्दू हॉस्टल, धोबी घाट, एजी ऑफिस, शिक्षा निदेशालय, पत्थर गिरिजा घर, सुभाष चौक सिविल लाइन्स, नवाब युसूफ रोड, हाईकोर्ट, धूमन गंज, बमरौली होते हुए कौशाम्बी जनपद में प्रवेश करेगी। रात्रि विश्राम मूरत गंज में होगा।
9 अगस्त को ही समाजवादी पार्टी जिले भर में जनपंचायत शुरू करने जा रही है। “भाजपा गद्दी छोड़ो “के नारे के साथ जिले की सभी विधानसभाओं में सेक्टर स्तर पर जन पंचायत आयोजित की जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पू लाल निषाद, अभिषेक यादव, संदीप यादव, राम अवध पाल ,के.के.यादव,रविन्द्र यादव एडवोकेट, राघवेंद्र यादव, दान बहादुर मधुर, अखिलेश गुप्ता, आदिल हमजा,आशीष गुड्डू,चौधरी संदीप यादव,अविनाश विद्यार्थी, राज साहनी, आशुतोष तिवारी, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, नवीन यादव, पंकज शुक्ला,कुलदीप यादव, जय भारत, रोहित एडवोकेट,आदि मौजूद रहे।