अरैैल स्थित विभिन्न मठ,मंदिर में संत,महात्माओं से युवा-युवतियों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया
18 वर्ष के युवा-युवती मतदाता बनिए।
नैनी प्रयागराज / भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर के 18 वर्ष के नए मतदाता बनने के लिए अरैैल स्थित विभिन्न धार्मिक संस्थाओं मठ,मंदिर में पहुंचकर संत,महात्माओं आग्रह करते हुए कहा कि श्रद्धालु से आग्रह करें कि जो भी उनके घर में 18 वर्ष के नवयुवक युवतियां हो गए हैं उनका नाम मतदाता सूची में जरूर सम्मिलित करा ले जिससे 2024 में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बन सके।
सुदामा कुटी के महंत महर्षि लाल बाबा ने क्षेत्र में मतदाता बनाने के लिए सुबह-शाम होने वाले सत्संग में देशभक्ति,मतदाता गीत सम्मिलित किए। इस अवसर पर काशी प्रांत अल्पसंख्यक मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह,महानगर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रयागराज किसान मोर्चा संजय श्रीवास्तव नैनी मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा दिव्या प्रकोष्ठ महानगर संयोजक सुनील विश्वकर्मा महामंत्री उमेश सिंह उपाध्यक्ष नित्यानंद पटेल मंत्री पीयूष मिश्र उपाध्यक्ष रमेश पटेल कार्यालय मंत्री धर्मराज पटेल कार्यकर्ताओं के साथ पूरे क्षेत्र में घूमकर मतदाता बनाने की अपील समाजसेवक सरदार पतविंदर सिंह और संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गयाl