विश्व परिवार के भविष्य के मुखिया साबित हो रहें हैं मोदी जी – अनामिका चौधरी
प्रयागराज 17 सितंबर 2023। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, संपूर्ण विश्व का आवाहन करने वाले ग्लोबल लीडर ,हम सबके मार्गदर्शक,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मीरजापुर ने अपने पदाधिकारियों संग आज़ विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर प्रयागराज के संगम तट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया तत्पश्चात मां गंगा की आरती उतारकर नरेंद्र मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना किया।
श्रीमती अनामिका चौधरी ने कहा कि जी 20 के सफलतम आयोजन के प्रणेता, वसुधैव कुटुम्बकम के अनुरूप सबका साथ -सबका विश्वास -सबका विकास करने वाले मोदी जी को पुनः भारत के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन कराने हेतु लोगों से निवेदन किया।
पदाधिकारियों ने संगम तट पर रैली निकाल कर विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से सभी का ध्यान आकृष्ट किया —
1- *भारत के लोगों ने ठाना है, नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है* ।
2- *जन जन की यही पुकार, नरेन्द्र मोदी बारंबार* ।
3- *एक ही नारा-एक ही काम, नरेन्द्र मोदी मांगें प्रयागराज धाम* ।
आज़ प्रातः काल 8-00 बजे से भारतीय जनता पार्टी एवं नमामि गंगे गंगा विचार मंच प्रयागराज द्वारा सेवा पखवाड़े के आरंभ पर संगम तट से स्वच्छता, रैली और सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान चलाया गया। संगम तट क्षेत्र में निवास करने वाले नाविक,घाटियां, नाई, स्नानार्थियों को कपड़े का थैला वितरित किए । लगभग दो गाड़ी पालीथीन कचरा इकट्ठा कर उसे मेला प्राधिकरण द्वारा निस्तारित कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री टीम लीडर कैलाश दत्ता, मृणाली मिश्रा, रूशाली मिश्रा के साथ शिल्पी निषाद, सुमन बाला, मुन्नी पांडेय, दामिनी पांडेय,शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, राकेश मिश्रा, विकास केलकर, अन्नू निषाद, आचार्य कौशल किशोर मिश्र योग गुरु, बलवंत निषाद, प्रदीप शुक्ला अधिवक्ता,प्रभात श्रीवास्तव अधिवक्ता, शारदा त्रिपाठी अधिवक्ता,रामजी शर्मा अधिवक्ता, पंकज राय,भीम सिंह, मेज़र सुनील निषाद आदि के साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी भाग लिया।