इलाहाबादी भौकाल वेब सीरीज नवंबर में होगी रीलीज,1980 के बाद की तारीख को दर्शाया गया है : डायरेक्टर राहुल शुक्ला
प्रयागराज: आज कल फेसबुक और यूट्यूब के ज़माने में वेब सीरीज पैसा कमाने का एक बेहतरीन जरिया बन गया है!प्रयागराज में ऐसे बहुत से युवा हैं जो फिल्म लाइन मे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं अच्छे एक्टर भी हैं पर अच्छा प्लेटफ्रॉम ना मिलने के कारण वों मायूस हो रहे हैं SWS Arts के सचिव सर्वन शुक्ला इन्ही जैसे युवाओं को साथ लेकर इल्लाहाबादी भौकाल वेव सीरीज बना रहे हैं जिसमे करेली स्थित करामात की चौकी के साकिब सिद्दीकी इलाहाबादी भौकाल वेब सीरीज में अभीनेता के तौर पर काम रह हैं और वेब सीरीज बन कर तैयार हो गई है।नवंबर में ये वेब सीरीज रीलीज होगी! इलाहाबादी भौकाल वेब सीरीज के डायरेक्टर राहुल शुक्ला ने इस फिल्म में 1980 के बाद की तारीख को दर्शाया है!
इस फिल्म में साकिब सिद्दीकी के साथ अन्नू विश्वकर्मा रोमांस वा एक्शन के रोल मे नजर आएंगे और सरवंत शुक्ला ने अभीनेता के तौर पर काम किया है! इस में और भी बहुत से अदाकार हैं! जिन में अन्नू विश्व कर्मा, मनोज राजपूत , राम भवन, डॉ कुदरत उल्लाह, मल्लू पाल, अखलेश अखिल,चंदा देवी और विष्णु राजपूत आदि शामिल हैं ! इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले साकिब सिद्दीकी और भी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं और फिल्म एक्टर नाना पाटेकर के साथ लाल बत्ती वेब सीरीज में भी शामिल रहे हैं ! इलाहाबादी भौकाल वेब सीरीज की शूटिंग राजरूप पूर, करहंदा, सैदपूर और करैली साठ फीट रोड पर हुई है!जो तय्यार होकर नवंबर तक रिलीज होगी।