Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़,बारिश के कारण रुका उद्घाटन मुकाबला आज होगा पूरा

अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़,बारिश के कारण रुका उद्घाटन मुकाबला आज होगा पूरा

प्रयागराज। 17वीं यश हॉस्पिटल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में दौलत हुसैन इंटर कॉलेज और एंग्लो बंगाली क्रिकेट क्लब के बीच खेला रहा उद्घाटन मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। एक पारी के बाद बरसात होने पर मैच को रोकना पड़ा, अब यह मुकाबला मंगलवार को पूरा होगा।
दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर सोमवार से शुरू प्रतियोगिता में पहले खेलकर दौलत हुसैन ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन (मोहम्मद हमजा 37, मोहम्मद अरफ़ात 22, अमीन 21, अनंत वैभव व उमर तबरेज़ 19-19, शिवम पटेल 3/24, कर्णवीर सिंह 2/13, श्रेयांश लाल व अबु हुजैफा एक-एक विकेट) बनाये। एंग्लो बंगाली क्लब की पारी शुरू होने से पहले ही बरसात शुरू हो गई और मैच आगे नहीं खेला जा सका। अब यह पारी मंगलवार को पूरी होगी।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन एनआईएस क्रिकेट प्रशिक्षक देवेश मिश्र ने किया। आयोजन सचिव परवेज़ आलम ने उनका स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर उदय प्रताप सिंह, सोमेश्वर पांडेय, वजाहत महमूद, प्रितेश सोनकर, मो. जेब फारान, रिज़वान अहमद आदि मौजूद रहे।

फोटो : अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में परिचय प्राप्त करते देवेश मिश्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *