Wednesday, December 11Ujala LIve News
Shadow

क्षत्रिय सोनार युवक समिति एवं महिला समाज का 13 व सामूहिक विवाह हर्षोउल्लास के साथ संपन्न… रोहित वर्मा

Ujala Live

क्षत्रिय सोनार युवक समिति एवं महिला समाज का 13 व सामूहिक विवाह हर्षोउल्लास के साथ संपन्न… रोहित वर्मा


प्रयागराज क्षत्रिय सोनार युवक समिति महिला समाज रजि का तेरावहां सामूहिक विवाह क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला 909 दरियाबाद कल्याणी देवी में अथक प्रयासो के साथ कमेटी के अध्यक्ष रोहित वर्मा गुलाब, महामंत्री इंद्रेश नाथ वर्मा, कोषाध्यक्ष शिवम सोनी, महिला अध्यक्ष क्रांति जौहरी, महामंत्री रचना वर्मा, कोषाध्यक्ष आशा सोनी,के निर्देशन में मुख्य संयोजक संजय वर्मा,सहसंयोजिका मंजू वर्मा,की अगुवाई मे विगत कई महीनो से चल रहा था।

जिसमें परिचय सम्मेलन के उपरांत 10 जोडी वर वधू के लिए समिति द्वारा संपूर्ण विवाह संबंधित कार्यक्रम कराए गए जैसे सिलमायन के उपरांत 10 जोड़ी वर वधुओं क संपूर्ण वैदिक रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न करा कर समाज के लगभग आठ दस हजार लोगों के खान पान की व्यवस्था एवं नववधुओ को गृहस्ती में समस्त उपयोगी वस्तुएं एवं समिति के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर विदाई समारोह किया गया इसके उपरांत समाज एवं प्रयागराज के सम्मानित जनों को धन्यवाद एवं बैना दिया गया संपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवशंकर वर्मा,अशोक कुमार वर्मा,राधेश्याम सोनी, गोपाल जी स्वर्णकार,दुर्गा प्रसाद सेठ,सुरेश सोनी भानु, बसंत लाल आजाद,राजेंद्र कुमार वर्मा,रवींद्र वर्मा,गुलाब सोनी,सोमनाथ स्वर्णकार, (अनूप वर्मा जानसेन गंज) राजनाथ वर्मा,संतोष वर्मा, अशोक वर्मा,रविंद्र कुमार वर्मा,राजेश वर्मा,विष्णु शंकर वर्मा,हरीश वर्मा,रतन वर्मा डेविड,रजत वर्मा,पंकज सोनी,अजीत सोनी,दिनेश हेमकर,अनूप वर्मा,अवधेश वर्मा,गोविंद जी स्वर्णकार, श्याम जी वर्मा,मनीष वर्मा, एवं ममता वर्मा,रत्ना वर्मा, साधना वर्मा,रीना वर्मा,प्रीति वर्मा,सुनीता हेमकर,रीना सोनी,मिंटू वर्मा,राजकुमार सोनी,राजनाथ वर्मा,अशोक वर्मा,आदित्य वर्मा,आकाश वर्मा,श्याम जी वर्मा,बिल्लू वर्मा,अवधेश नारायण, कामता सोनी,आदि लोगों के साथ समाज के दूर दूर से आए हुए लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें