सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में श्याम शुक्ला ने अंडर 35 कि.ग्रा मे जीता रजत पदक
प्रतापगढ़। राजपति शुक्ल के पौत्र एवं प्रेम किशोर शुक्ला के पुत्र श्याम शुक्ला जिला प्रतापगढ़ ग्राम जेठवारा के मूल निवासी हैं जोकी श्याम शुक्ला दिल्ली स्कूल रामा कृष्णा पब्लिक स्कूल के कक्षा छह के विद्यार्थी है जो तेज ताइक्वांडो अकादमी में अपने कोच प्रमोद और रविंदर के अथक प्रयास से श्याम शुक्ला ने सीबीएसई नेशनल तायक्वोंडो चैंपियनशिप में अंडर 35 कि.ग्रा मे रजत पदक जीता वही दिल्ली राज्य में एस.जी.एफ.आई में गोल्ड मेडल जीत कर नेशनल में अपनी जगह बनाई और अपने जिला और अपनी अकादमी और स्कूल का मान बढ़ाया।