Wednesday, December 11Ujala LIve News
Shadow

जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले को लेकर मीडिया के सामने आई महिला,लगाई जान माल की गुहार

Ujala Live

जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले को लेकर मीडिया के सामने आई महिला,लगाई जान माल की गुहार

रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला

संगम नगरी प्रयागराज में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां आस्था और अंधविश्वास के बीच फंसी महिला ने अब मदद की गुहार लगाई है प्रयागराज के मीरपुर की रहने वाली पीड़ित महिला संगीता गुप्ता ने प्रेस वार्ता करते हुए बड़ा खुलासा किया है महिला का आरोप है की छोटा बघाड़ा एनी बेसेंट के समीप एक मजार पर झाड़ फुक करने वाले मुश्ताक अली और उसके बेटे अकरम जुनैद फैजान ने जिन्न जिन्नात के माध्यम से उसे पैसे और जेवर ले लिए और जब उसने अपनी बेटी को मजार पर भेजने से मना किया तो जिन्न जिन्नात से उसे बीमा करा कर मरवा दिया पीड़ित महिला ने कहा कि मेरे घर के छह लोग को इन लोगों ने मार दिया है और अब मैं मजार पर नहीं जा रही हूं तो मुझे जन्नत से मरवाने की धमकी दे रहे हैं और पैसे जेवर की डिमांड कर रहे हैं संगीता गुप्ता ने पुलिस में भी शिकायत की मगर यह वहां से पुलिस पहुंचने पर भाग गए झाड़ फुक के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें