इनायत पट्टी में दर्जा प्राप्त मंत्री का सपा कांग्रेस पर बड़ा हमला,बोले मुसलमान की तरक्की में बाधक

अबकी बार 400 के पार का दिया नारा-हैदर अब्बास चाद
सपा-कांग्रेस मुसलमान के विकास में बाधक
प्रयागराज उतराव के इनायत पट्टी में दर्जा प्राप्त मंत्री व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य डाक्टर हैदर अब्बास चाद ने कहा कि कांग्रेस, सपा मुसलमानों के शिक्षित और तरक्की करने के खिलाफ है। अब मुसलमान जागरूक हो गया है। तौकीर राजा जैसे नेताओं के भड़काने में आने वाला नहीं है। मोदी योगी के युग में मदरसा का विकास हो रहा है। मुसलमान के लिए ठोस कार्य हो रहे हैं। यह बातें इनायत पट्टी निवासी भाजपा नेता व प्रभारी आर एस एस लखनऊ समीर अहमद उर्फ़ जाकिर हुसैन के आवास पर उन्होंने कहा। आगे कहां की अबकी बार 400 के पार और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं पाएगा। भाजपा नेता समीर ने मुख्य अतिथि को 25 किलो माला पहनाकर स्वागत किया। वही सैकड़ो लोग भाजपा में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन समीर रहमान व गौस ने बखूबी निभाया।
मुस्लिम समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़
उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां और उनके नेताओं के इशारे पर कुछ लोग हमारे समाज के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन आज मुस्लिम समाज रोजगार,शिक्षा के साथ तरक्की करना चाहता है। मदरसा का विकास मुख्य मुद्दा है। योगी और मोदी की सरकार मुसलमान के लिए ठोस काम कर रही है।
भाजपा नेता समीर अहमद का सपा व काग्रेस पर हमला
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी कभी नहीं चाहती है कि मुस्लिम समाज शिक्षित हो और तरक्की करें। लेकिन मोदी और योगी की सरकार ईमानदारी से मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए कार्य कर रही है। आगे कहां की जो माफिया असलहा लहराते थे आज वे व्हीलचेयर पर जान की भीख मांग रहे हैं।आज कोई किसी गरीब किसी व्यापारी की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है। क्योंकि उन्हें पता है अगर किया तो बुलडोजर भी तैयार बैठा है।

रिटायर शिक्षक की बीमारी की खबर पाकर महमजिया गाँव पहुंचे दर्जा प्राप्त मंत्री
उतरांव। उतरांव के भोपतपुर काजीपुर गाँव निवासी रिटायर शिक्षक अमीर हसन की गंभीर बीमारी की सूचना पाते ही दर्जा प्राप्त मंत्री अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हैदर अब्बास उनका हाल चाल लेने उनके आवास भोपतपुर काजीपुर गाँव पहुँच गये। इस मौके पर शिक्षक से उनका हाल चाल लेने के बाद गणमान्य लोगों से मुलाकात की।
