लाबी प्रयागराज में स्वास्थ्य चर्चा एवं रक्त जांच शिविर सम्पन्न
उत्तर मध्य रेलवे केन्द्रीय चिकित्सालय प्रयागराज द्वारा रनिंग कर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य जागरूकता हेतु लाबी प्रयागराज में शारीरिक जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अधिकारी एवं कर्मचारी सभी कोटि के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
रनिंग कर्मियों के लाभ हेतु जाँच शिविर में मुख्य चिकित्सा निदेशक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज डॉक्टर एस० के० हाण्डु के तत्वाधान में रक्त जाँच के साथ ई० सी० जी०, ब्लड प्रेशर, बी० एम० आई० टेस्ट एवं चिकित्सा परामर्श की भी व्यवस्था कराया गया ।
डॉक्टर परवेज़ एवं डॉक्टर अपर्णा सक्सेना ने सभी रनिंग कर्मियों को स्वास्थ्य टिप्स देते हुये प्रत्येक कर्मी को जाँचोंपरान्त रिपोर्ट के आधार पर उचित सलाह भी दी गई शिविर में फैटी लीवर, कब्ज, हाइपरटेंशन, अनिद्रा, नेत्र रोग, फटीक, शुगर आदि विषयों पर भी चर्चा के साथ साथ उचित परामर्श भी दिया गया ।
मुख्य क्रू नियंत्रक प्रयागराज वासुदेव पाण्डेय ने शिविर में शिरकत करने वाले सभी चिकित्सको का आभार व्यक्त करते हुये रनिंग कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की एवं उचित खान पान एवं चिकित्सीय परामर्श लेते रहने का सुझाव दिया ।
जाँच शिविर में मुख्य रूप से वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर (परिचालन), वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर (कर्षण वितरण), स्टेशन निदेशक, सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी, सहायक मण्डल बिजली इंजीनियर (परिचालन) के साथ सैकड़ों रनिंग कर्मियों ने अपने परिवार के साथ स्वास्थ्य संबन्धित विभिन्न जाँच का लाभ लिया।