दिल दहला देने वाले हादसे में 18 जनजातीय समूह के लोगों की मौत,20 घायल
रिपोर्ट उमा शंकर मिश्रा
एक साथ जेसीबी से गड्ढा करके लाल मिट्टी में दफनाए गए मृतक
जबलपुर।भारत का दिल कहलाने वाले मध्यप्रदेश के डिंडौरी से दिल दहलाने वाली खबर आई।जिससे पूरे मध्यप्रदेश में शोक की लहर है।डिंडौरी के बड़झर में पिकअप गाड़ी पलटने से 18 आदिवासियों की मौत हो गई।
जबकि 20 अन्य घायल हैं।पिकअप चालक को पकड़ लिया गया है।देर रात हुए हादसे की जानकारी पुलिस को देर से मिली जिस वजह से घायल मौके पर तड़पते रहे।घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
साप्ताहिक हाट से लौट रही थी आदिवासियों से भरी पिकअप।सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख की आर्थिक सहायता और घायलों का समुचित इलाज करने का दिशा निर्देश दिया है।
मासूम आखों में मां का इंतजार
छह साल की बच्ची पूनम मरावी अपने छोटे भाई सूर्य मरावी के साथ अपनी मृत मां बसंती मरावी की तस्वीर दिखा रही है, बसंती की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। गुरुवार, 29 फरवरी, 2024 को मध्य प्रदेश के जबलपुर से लगभग 70 किलोमीटर दूर डिंडोरी जिले की शहपुरा तहसील में एक दुर्घटना में पिकअप वाहन के पलट जाने से 18 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।