Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

मंच पर दिखी इंडिया गठबंधन कि एकता, कांग्रेसियों ने लिया लोकसभा तैयारी में हिस्सा

मंच पर दिखी इंडिया गठबंधन कि एकता, कांग्रेसियों ने लिया लोकसभा तैयारी में हिस्सा

कांग्रेस पार्टी ने आज भगतपुरा चौराहा अलवारा में इंडिया गठबंधन दलों ने लोकसभा तैयारी बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बैठक में शामिल होकर इंडिया गठबन्धन दलों कि एकता दिखलाई।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने कहा कि कांग्रेस और सपा कौशांबी में पूरी मजबूती से चुनाव लडेगी और कौशांबी में जीती का परचम लहराएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी का पूरा जिला संगठन इंडिया गठबंधन दल के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी तत्परता से उतरेगा।

इस मौके पे मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी, प्रदेश सचिव राजेश शहनी, एआईसीसी मेंबर तमजीद अहमद, राजेश राकेश, सावित्री देवी फैसल अली, सरवर आलम, नदीम अहमद, भारत गौतम, देशराज पटारिया, मकसूद कुरैशी, राजुकमार, बच्चे भाई आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *