Friday, March 21Ujala LIve News
Shadow

सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा मेला क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान

Ujala Live

सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा मेला क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला

निर्मल गंगा के उद्देश्य से पॉलीथिन प्रतिबंध व गंगा सफाई के प्रति जन जागरुकता लाने हेतु सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज की दोनों ब्रिगेडों के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा संगम किनारे स्नान घाट पर जाकर फैली हुई गंदगी तथा पॉलीथीन की सफाई का कार्य किया गया।
श्री सत्य प्रकाश शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं उपायुक्त सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के मार्गदर्शन में कार्यरत दोनों ब्रिगेड द्वारा संगम नोज पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। मंचित नुक्कड़ नाटक द्वारा तीर्थ यात्रियों को जीवनदायनी मां गंगा में कोई अवशिष्ट सामग्री, पॉलीथीन एवं अन्य पूजा सामग्री को प्रवाहित न करने का अनुरोध किया गया।

इस दौरान ब्रिगेड के सदस्यों ने मां गंगा की स्वच्छता एवं पॉलीथीन का प्रयोग न करने संबंधित तख्तियाँ हाथ में लेकर किला घाट से संगम नोज तक नारे लगाते हुए रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा निदेशक डॉ एस के हण्डू ने कार्यक्रम को सराहा और जन-जागरुकता अभियान को निरंतर चलाये रखने पर बल दिया।

आयोजन स्थल पर एम. के कुलश्रेष्ठ, कोर कमाण्डर (प्रशासन) एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी / मुख्यालय ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। उनके मार्गदर्शन में सदस्यों के बीच प्राथमिक उपचार संबंधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले सदस्य को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान डॉक्टर श्रीमती मंजूलता हंडू उप मुख्य स्वास्थ्य निदेशक एवं श्री के एल जायसवाल, मंडल कार्मिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

डॉ आशीष अग्रवाल डिवीजनल कमाण्डर (मेडिकल) एवं वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी, सूबेदारगंज ने गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने पर जोर दिया। दिनेश कुमार डिवीजनल कमांडर (प्रशासन) ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त अधिकारियों एवं सदस्यों सहित श्री ए के सिंह व निषाद सभा प्रयागराज के श्री रमेश सिंह को सहयोग के लिए आभार तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम में अधिकारियों सहित लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें एंबुलेंस अधिकारी उदय चंद्र मौर्य, विद्यासगर सिंह, मंडल सचिव आलोक कुमार वर्मा, अनुप कुमार श्रीवास्तव, कॉर्पोरल पवन कुमार, राजीव दिवाकर, रतन कुमार, चंद्र प्रकाश, अमित कुमार मौर्य, सतपाल सिंह, सार्जेण्ट रमेश बाबू, आशीष कुमार, दुखंती प्रसाद, अमित श्रीवास्तव , विजय कुमार आदि सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें