Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

सत्ती चौरा में चार मौतों के बाद पसरा रहा सन्नाटा,पुलिस ने 70 से अधिक लोगों के खिलाफ लिखा मुकदमा

सत्ती चौरा में चार मौतों के बाद पसरा रहा सन्नाटा,पुलिस ने 70 से अधिक लोगों के खिलाफ लिखा मुकदमा

पुलिस ने की है बैरिकेटिंग,सड़क पर आवाजाही है बंद

प्रयागराज।एक साथ तीन लोगों की मौत ने शहर को झकझोर कर रख दिया।सत्ती चौरा में एक विवाहिता अंशिका ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर ली।

फाइल फोटो अंशिका

 

13 महीने पहले झलवा की रहने वाली अंशिका की शादी सत्ती चौरा के रहने वाले अंशु से हुई थी।अंशु की बहन शिवानी ने अपने माता पिता को जिंदा जलाने और मारपीट करने का मुकदमा मुट्ठी गंज थाने में लिखाया है।शिवानी का कहना है की उनकी भाभी अंशिका के परिवार के लोगों ने घर में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी जिससे माता पिता के साथ वफादार कुत्ते की भी तड़प तड़प कर मौत हो गई।घर में आग लगा कर बाहर से शहर बंद कर दिया गया।शिवानी और उसकी चाची लवली ने बगल के घर में कूद कर अपनी जान बचाई

फाइल फोटो राजेंद्र केसरवानी और उनकी पत्नी

लेकिन राजेंद्र केसरवानी अपनी पत्नी को बचाने में उनके साथ जल कर खत्म हो गए।आस पड़ोस के लोगों ने बताया की अंशिका का चक्कर शादी के पहले से किसी लड़के से जिस वजह से घर में रोज लड़ाई होती थी।इस घटना के बाद से पूरा इलाका सन्न है।शिवानी अपने माता पिता की मौत का इंसाफ मांग रही हैं।पुलिस ने घर और आस पास के सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर गहन तफ्तीश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *