अखिल भारतीय मालवीय सभा प्रयाग का होली मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ
अखिल भारतीय मालवीय सभा, प्रयाग का होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम के साथ श्री लोकनाथ व्यायामशाला,के प्रांगण में संपन्न हुआ। अखिल भारतीय मालवीय सभा के मीडिया प्रभारी गोपाल जी मालवीय ने बताया कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर, गुलाल का तिलक लगा कर हुआ । चित्र पर माल्यार्पण विशिष्ट अतिथि रामजी केसरवानी मंत्री श्री लोकनाथ व्यायामशाला, निखिल पाण्डेय अध्यक्ष श्री लोकनाथ मिलन संघ एवम सुनीता चोपड़ा क्षेत्रीय पार्षद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय मालवीय सभा प्रयाग के अध्यक्ष अशोक मालवीय के द्वारा की गयी । अतिथियों का स्वागत विकास मालवीय मंत्री अखिल भारतीय मालवीय सभा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ ऋचा मालवीय के सरस्वती वंदना गायन एवम कु. श्रृष्टि मालवीय द्वारा गणेश वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न बच्चों ने अपनी नृत्य एवम गायन की प्रस्तुति दी तथा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती अन्नपूर्णा मालवीय, निखिलेश मालवीय, श्रेष्ठा मालवीय, मुस्कान मालवीय आदि कवियों ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से फाल्गुन की बयार छेड़ी। कार्यक्रम का संचालन पूनम मालवीय तथा रोहित मालवीय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मृदुल मालवीय, वीरेन्द्र मालवीय, ज्योति दुबे, प्रखर मालवीय, संजय मालवीय, दिनेश मालवीय,वरिष्ठ पत्रकार आलोक मालवीय, डाॅ. विभा मालवीय आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन दीपक दुबे के द्वारा किया गया।