रिटर्न फाइल के अंतिम दिन नहीं चला GST पोर्टल,व्यापारियों ने डेट बढ़ाने की मांग की
कैट प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र गोयल ने बताया कि सभी व्यापारियों को अपने बिक्री का विवरण GSTR 1 के माध्यम से प्रत्येक माह की 11 तारीख को भरना होता है। यदि विक्रेता व्यापारी इसमें चूक करता है तब क्रेता को खरीदे गए माल पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ नहीं मिलता है।
10 अप्रैल से पोर्टल दगा देने लगा था । या तो बिल्कुल भी नहीं चल रहा था या फिर इतना स्लो होता कि टाइम आउट होने से लॉग आउट हो जाता।
जीएसटी लागू हुए 7 साल होने जा रहे हैं पर पोर्टल एक समस्या बना हुआ है।
कैट ने समस्या को देखते हुए X ( ट्विटर) के माध्यम से अन्तिम तिथि को 30 अप्रैल किए जाने की मांग की है।