Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

प्रेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण कमियां देख लगाई फटकार

Ujala Live

प्रेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण कमियां देख लगाई फटकार

प्रयागराज के हंडिया लोकसभा भदोही के विधानसभा हंडिया व प्रतापपुर के पोलिंग बूथ पर आज सुबह निरीक्षण करने पहुंचे प्रेक्षक बी जॉन तलंगतिनखुमा ने हंडिया बी आर सी पोलिंग बूथ पर जैसे ही पहुंचे वहां पर वितरण के लिए रखी गई किताबों को देखकर व दीवाल पर लगी कई तस्वीर फोटो को देखकर तत्काल वहां से हटवाने का निर्देश दिया। और वहीं से जूनियर हाई स्कूल हंडिया की पोलिंग बूथ को देखा वहां पर ईट बालू आदि सामग्री व पोलिंग बूथ परिसर में साफ सफाई व्यवस्था न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिया कि इसको तत्काल साफ सफाई कराई जाए उसके बाद प्राइमरी पाठशाला प्रथम हंडिया पहुंचे और वहां पर भी उन्होंने पानी व शौचालय व्यवस्था देखी व कई जगह बाउंड्री टूटी होने से कई जगह से रास्ता होने पर नाराजगी जाहिर की और उन्होंने रास्ते को बंद करने का भी निर्देश दिया

और उन्होंने बिजली व पंखा एवं सीसीटीवी कैमरा लगवाने का भी निर्देश दिया। उसके बाद कटहरा स्थित शिव इंटर कॉलेज पहुंचे वहां पर उन्होंने बीएलओ से जानकारी ली और विकलांग व्यक्तियों को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए जानकारी ली। और निर्देश दिया कि व्हीलचेयर और उनको पोलिंग बूथ तक ले जाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय चनेथू विकासखंड प्रतापपुर पहुंचकर वहां भी पोलिंग बूथ का जायजा लिया। जहां पर भारी गंदगी अवस्था देखकर नाराजगी जाहिर की और कड़ी फटकार लगाई। रास्ते में वापस आते समय चनेथू गांव में ही एक कालीन बुनकर के घर पर रुक कर उन्होंने मतदान जागरूकता अभियान के संबंध में कब वोटिंग पड़ेगी तिथि की जानकारी पूछा जिस पर मतदाता द्वारा मतदान की तिथि नहीं बता सकती गई जिस पर उन्होंने मतदान जागरूकता अभियान में प्रचार प्रसार ठीक ढंग से न होने के कारण नाराजगी जाहिर की गई। प्रेक्षक द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया कि यह सारी व्यवस्था ठीक ढंग से कर ली जाए अन्यथा चार दिन बाद पुनः मैं आऊंगा अगर कोई खामी पाई गई तो कार्यवाही की जाएगी। प्रेक्षक के साथ एसीपी हंडिया, थाना प्रभारी हंडिया ,थाना प्रभारी सराय ममरेज, नायब तहसीलदार, कानूनगो, निर्वाचन ऑपरेटर पंकज मिश्रा निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें