माफिया डॉन अतीक अहमद के इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रचार
रिपोर्ट आलोक मालवीय
प्रयागराज।माफिया डॉन अतीक अहमद के चकिया और कसारी मसारी इलाके में भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओ ने जमकर चुनाव प्रचार किया।माफिया डॉन अतीक अहमद की मौत के बाद यह लोकसभा का पहला चुनाव है।इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से फूलपुर लोकसभा उम्मीदवार प्रवीण पटेल पहली बार किस्मत आजमा रहे हैं।
इससे पहले प्रवीण तीन बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान समय में फुलपुर विधान सभा से विधायक हैं।भाजपा की महिला मंडल प्रभारी आभा सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने व्यापक जन संपर्क किया और मोदी और योगी की योजनाओं को बताया।मुस्लिम महिलाओं ने अपने घर में भाजपा कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनसे जानकारी ली।इस अवसर पर शवाना, सलमा, विव्बन, रुखल रेहाना, अफसर, रोजर्जा, रफोर सीमा, पन्नो, डारवार गौरिया अलसिया मौजूद रहीं।