बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आर्य कन्या ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, प्रयागराज की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आर्य कन्या इंटर कॉलेज ,प्रयागराज के प्रबंधक परम् आदरणीय पंकज जायसवाल के कुशल नेतृत्व में 15 दिवसीय( 18 मई से 2 जून तक) निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

कार्यशाला का उद्घाटन प्रबंधक महोदय की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि दिव्याकांत शुक्ला (संयुक्त शिक्षा निदेशक/सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ संजय बरनवाल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया।
कार्यशाला में विभिन्न विधाएं नृत्य संगीत ,मेहंदी रंगोली ,चित्रकला ,पॉट मेकिंग ,सिलाई कढ़ाई ,जूडो कराटे, योगाभ्यास खेलकूद, जूनियर साइंटिस्ट आदि का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।

प्राचार्या प्रोफेसर अर्चना पाठक ने आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि दिव्याकांत शुक्ल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में विभिन्न विधाओं को सीख कर बच्चे अपने भविष्य में इसका उपयोग करें। ग्रीष्मकालीन कार्यशाला ,समय का अच्छा सदुपयोग है।
प्रबंधक पंकज जयसवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस विषय में उनकी रुचि हो उसे जरूर निखरना चाहिए और भविष्य में उसे वह अपना जीविकोपार्जन का साधन भी बना सकती हैं।
उद्घाटन समारोह में बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ।जिसमें स्वागत गीत ,देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत नृत्य एवं मतदाता जागरूकता नाटिका ने सभी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का मन मोह लिया ।
प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना जायसवाल ने आए हुए समस्त अतिथियों एवं शिक्षिका बहनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत का यह परिणाम है कि कार्यशाला के प्रथम दिन ही लगभग 200 रजिस्ट्रेशन का कार्य संपन्न हो सका।
कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो अर्चना पाठक , प्रधानाचार्या अर्चना जायसवाल, डीआर ममता गुप्ता, डॉ इभा सिरोठिया ,आशा श्रीवास्तव ,डॉ रंजना त्रिपाठी ,नीना प्रजापति, अनुपमा श्रीवास्तव, ऋतु अरोरा ,वन्दिता अस्थाना ,सलोनी अग्रवाल ,रैहां इदरीश ,डॉ चित्रा चौरसिया, मनिक्षा श्रीवास्तव,विनीता सिंह, डॉ अर्चना त्रिपाठी आदि मौजूद रहीं।कार्यक्रम का संचालन डॉ रंजना त्रिपाठी एवं नीलम श्रीवास्तव ने किया।
