समाज विकास मंच एवं सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के द्वारा आयोजितफ्री नेत्र शिविर हुआ समापन

ज्ञानपुर। समाज विकास मंच एवं सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र परिक्षण और दवा वितरण का कार्यक्रम संसारापुर के पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ ।
समाज विकास मंच के ओर से 3 दिवसीय नेत्र शिविर के आयोजन के प्रथम दिवस में 120 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 44 लोगों को फ्री चश्मा और सभी को दावा और 10 लोगों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए बुलाया गया । समाज विकास के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने कहा की बेहतर स्वास्थ्य सभी के लिए जरुरी हैं और इसलिए ज्ञानपुर भदोही के लोगो को स्वस्थ्य रखने की दिशा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है । दूसरा कैम्प शनिवार को बाबा ख़ाखरनाथ मंदिर जगापुर और तीसरा कैंप रविवार को मालती पब्लिक स्कूल भभौरी किया जाना है ।
इस मौके पर डॉ हेमराज यादव, राजन शुक्ला,अमन , योगेश गोपीनाथ यादव , राजेश यादव पूर्व प्रधान, संसारापुर, संतोष कुमार मिश्रा, राजीतराम, कल्पनाथ यादव पूर्व जिलापंचात, जावित्री देवी पत्नी रामकुमार प्रधान , संसारापुर ,सुभाष चंद्र यादव, तीर्थ नारायण यादव, श्यामधर यादव , रामचन्द्र यादव, खदेरू यादव।, गुरुचरण, संजय, आदि लोग मौजूद रहे
