Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

सम्मान से जीना है तो वोट मोदी को मुस्लिम मतदाता भारतगंज

सम्मान से जीना है तो वोट मोदी को मुस्लिम मतदाता भारतगंज


इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के माण्डारोड, भारतगंज माण्डा खास में हमारे संवाददाता ने
चुनावी हलचल विचार जानने की कोशिश की। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमारी कौम का हर चुनाव मे इस्तेमाल किया जाता है इस्तेमाल किया जाता है, कांग्रेस, सपा हमारी कौम की हितैषी बनने का प्रचार करती है लेकिन आजादी से आज तक हमारे हालत नहीं बदले, सपा, कांग्रेस में हमारे भारतगंज कस्बे में आना-जाना मुश्किल
होता था. नालिया बजबजाती रहती थी. बिजली कब आयेगी, कब जाएगी


इसका पता नही होता था, लेकिन पिछले 10 सालो में जबसे भाजपा
सरकार बनी है, नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तबसे हमारे क्षेत्र कस्बे में
बिना भेदभाव के विकास कार्य तेजी से हो रहा है, हर सरकारी
योजनायें सबको मिल रही है, सबको लाभ मिल रहा है। सड़क, बिजली
पानी की व्यवस्था दुस्त-दुरुस्त हो गयी है, 20 घंटे बिजली मिलती है कानून व्यवस्था इतनी दुरुस्त हैंकि हम व्यपारियो को बिना झिझक रात को भी आ जा सकते है कुछ राजनैतिक पार्टियों ने अपने लाभ के
लिए हमारी कौम को बदनाम कर दिया है कि मुस्लिम भाजपा विरोधी
है, जबकि ऐसा नहीं है, हम विकास चाहते, है, शांति से जीने के लिए
कानून व्यवस्था चाहते है, जो भाजपा सरकार द्वारा बिना भेद‌भाव के
समाज के हर वर्ग को मिल रहा है, हमारा मत-विकास कार्यों के ऊपर
हेगा, उसके लिए भाजपा ही सही पार्टी है, उनके प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी
को हम जितायेगे
हमारे संवाददाता ने मुस्लिम महिला मतदाताओं से भी
उनके विचार जानने की कोशिश की तो मुस्लिम महिलाओं ने एकजुट
होकर कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को ही वोट करेगी, क्योंकि उन्होंने
हो
उन्हें नर्क जैसी जिन्दगी तीन तलाक से मुक्ति दिया है, वह हमारे
सुख- दुख को समझने वाले प्रधानमंत्री है, हम महिलाये एकजुट होकर
अपना वोट देकर उन्हें तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाऊँगी।
देश और समाज को उनकी जरूरत है, मान- सम्मान से जीने के
लिए, विकास के लिए। महिलाओ का सम्मान सुरक्षित है, भाजपा
मोदी जी के शासन काल में। हम मुस्लिम महिलाओ का वोट
सिर्फ और सिर्फ कमल को मिलेगा – कमल खिलेगा
सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *