Sunday, September 8Ujala LIve News
Shadow

कद्दावर नेता रेवती रमण सिंह सहित कई  के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ujala Live

कद्दावर नेता रेवती रमण सिंह सहित कई  के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट विनीत सेठी 

प्रयागराज। रेवती रमण सिंह सहित कई अन्यो के खिलाफ करेली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 188,353 और 171 एफ के साथ ही पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट की धारा 131 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है करेली पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार राय के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है तहरीर में रेवती रमण सिंह के साथ उनके ड्राइवर चंद्रशेखर एंव 50 अन्य अज्ञात समर्थकों के विरुद्ध भी केस दर्ज।

प्रशासनिक अफसरों का कहना है पूर्व सांसद बिना पास के पोलिंग में घुसने का किया प्रयास इसलिए उन्हें पुलिस ने लिया हिरासत में वहीं दूसरी ओर उनके समर्थकों का कहना है कि मतदान केंद्र के बाहर बीएलओ पर लाठीचार्ज की खबर सुन मौके पर पहुंचे थे उज्जवल रमण सिंह के पिता रेवती रमण सिंह बीएलओ से समस्या जानने के बाद उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया और कहा मतदान करने से मतदाता को रोका जाएगा तो हम धरने पर बैठ जाएंगे इसी बात को लेकर एसीपी पुष्कर वर्मा से पूर्व सांसद व उनके समर्थकों के बीच काफी तीखी नोंकझोंक हुई इसकी खबर जब डीसीपी सीटी दीपक भूकर को हुई तो अपने दल बल के साथ करैली थाना पहुंचे और पूर्व सांसद व उनके समर्थकों को काफ़ी समझाने का प्रयास किया पर बात ना बन सकी तो पूर्व सांसद को मय गाड़ी समेत थाने पर बैठाया गया।
जब वहां मौजूद पुलिस अफसरों से इस बारे जानकारी लेनी चाही तो सब कतराते रहे और बड़े अफसरों पर डाल टालमटोल करते रहे।आधी रात को पूर्व सांसद सहित 50 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा करवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें