एक जून को करें मतदान, बनाएं अपना लोकतंत्र महान
सुशील कुमार मिश्र
वाराणसी
काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हस्ताक्षर अभियान के जरिए ’काशी की जनता से पत्रकारों ने की मतदान की अपील
अपना लोकतंत्र महान, एक जून को करें मतदान, आओ मिलकर अलख जगाए शत प्रतिशत मतदान कराए, इस मुहिम के साथ काशी के श्रमजीवी पत्रकारों ने जनता से एक जून को घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की।
रविवार को काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से मतदाता जागरूकता, शपथ ग्रहण एवम हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में शहर की नामचीन सामाजिक संस्था आक्सीजन क्लब के सदस्यों ने भी बढ़चढ़ कर सहभागिता की। कार्यक्रम में व्यापारी, उद्यमी, खेल जगत, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी समेत शहर के बौद्धिक वर्ग के लोग इस मुहिम में शामिल हुए।
वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने कार्यक्रम में आए लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए सभी को शपथ दिलाई। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और कहा की पत्रकार केवल खबरों तक ही सीमित नहीं रहते बल्कि लोकतंत्र के इस उत्सव के मुहिम को आगे बढ़ाने और लोगो को जागरूक करने का भी काम करते है। कार्यक्रम में प्रस्तुत देशभक्ति के गीतों ने ऊर्जा का संचार किया।
मतदाता जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान में काशी पत्रकार संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, मंत्री सुनील शुक्ला, अश्वनी श्रीवास्तव, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय गुप्त, पूर्व अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शुभाकर दुबे, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र श्रीवास्तव, डा॰ नागेंद्र पाठक, वरिष्ठ पत्रकार दीनबंधु राय, कृष्ण बहादुर रावत, चंदन रुपानी, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, देव कुमार केसरी, पूर्व अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह, अंतराष्ट्रीय एथलेटिक्स नीलू मिश्र, डा॰ ऋतु गर्ग, बालीबाल के नेशनल रेफरी प्रताप शंकर दुबे, व्यापारी नेता कुलवंत सिंह बग्गा, आक्सीजन क्लब के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार विक्रांत दुबे, अजय सिंह, गिरीश दुबे, हिमांशु शर्मा, सुशील मिश्र, सुधीर गणोरकर, मुन्ना लाल साहनी, हरि बाबू श्रीवास्तव ‘अन्नू’, अरशद आलम, डा॰ राजेश उपाध्याय, अजय मिश्र, राकेश तिवारी, देवेश श्रीवास्तव, अरविंद मिश्रा, शंकर चतुर्वेदी, ओपी दादा, रामू पांडेय, आशुतोष पांडेय, सुनील उपाध्याय, अमित शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।