Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

मानसरोवर सिनेमा से सुलकी चौराहे तक मिलेगी जाम के खाम से मुक्ति

मानसरोवर सिनेमा से सुलकी चौराहे तक मिलेगी जाम के खाम से मुक्ति

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला

 

प्रयागराज।जोन संख्या-02 उपजोन 2 एच में मानसरोवर टाकिज के आस-पास सड़क चौड़ीकरण हेतु सड़क की सरकारी भूमि पर स्थित अतिक्रमणों और अतिक्रमण कर निर्मित भवनों के अंश को तत्काल हटाये जाने के सम्बन्ध में आलोक कुमार पाण्डेय, ओ०एस०डी० व आलोक कुमार गुप्ता जोनल अधिकारी के नेतृत्व में सम्बन्धित भवन स्वामियों को एक बार पुनः सूचित किया गया है। मात्र उच्च न्यायालय के आदेश से प्रभावित मामलों के प्रकरण के निस्तारण तक का समय दिया गया। उक्त के क्रम में कतिपय भवन स्वामियों द्वारा कल दिनांक 28.05.2024 से अतिक्रमणों को हटाना प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *