भट्टी से ज्यादा गर्मी से बेहाल हुई संगम नगरी
रिपोर्ट आलोक मालवीय
प्रयागराज।भट्टी सी गर्मी से बेहाल हुए शहरी
शहर में प्याऊ की व्यवस्था न होने से मनुष्य और जानवर हलकान हो रहे हैं।डाक्टरों ने लोगों को बचाव के उपाय बताए और कहा जरूरी होने पर ही घर से निकलें।शहरी पेय पदार्थों के प्रयोग से गर्मी से बचाव का प्रयास कर रहे हैं।प्रयागराज शहर भट्टी की तरह उबला रहा है।इंसान,जानवर सभी बेहाल हो गए हैं। संगम नगरी का पारा पहुंचा 47.6 डिग्री पहुंचने ने लोगों की तबियत खराब हो रही है।
उत्तर प्रदेश में शहर दर शहर पारे की स्थिति
कानपुर में पारा 47.6 डिग्री, सेंट्रल यूपी में 9 मौतें.
48.1 डिग्री के साथ झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला.
बुंदेलखंड में रोडवेज बस चालक समेत 6 की गई जान.
आगरा में 47.8, इटावा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस.
अलीगढ़ में 44.8, प्रयागराज 44.6, हरदोई 44.5 डिग्री.
बरेली, मेरठ, वाराणसी का भी तापमान 43 डिग्री पार.
गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, हाथरस में रेड अलर्ट जारी.
औरैया, झांसी, जालौन में लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है…