द्धपीठ हथियाराम मठ में सांसद अफजाल अंसारी ने नवाया शीश,पीठाधीश्वर के चरणों में बैठे दिखे इस्लाम धर्म के अनुयाई अफजाल अंसारी
अतिप्राचीन मठ है हथियाराम मठ, एक हजार साल से मां दुर्गा यहां बुढ़िया माई के रूप में विराजमान हैं।मोहन भागवत भी यहां बुढ़िया माई के दर्शन पूजन के लिए आते हैं और रुकते भी हैं।गाजीपुर के जखनियां क्षेत्र के भुडकुड़ा थाना क्षेत्र में हजारों साल की परम्परा संजोए है ये मठ।गाजीपुर, सपा सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने ‘सिद्धपीठ हथियाराम मठ में बुढ़ियामाई’ का विधिवत दर्शन एवं पूजन किये।
तत्पश्चात पीठाधीश्वर भवानी नन्दन यति जी महाराज का भी आशीर्वाद प्राप्त किए। पूजा उपरांत मां की चुनरी पहने अंसारी का फोटो सामने आया है, ये वही मठ है जहां मोहन भागवत पिछले दिनों आए थे और आगामी 1 जुलाई को भी उनके आगमन की सूचना है।
जबकि अफजाल अंसारी संघ और भाजपा को लेकर जनता में हमलावर रहते हैं वहीं उनका हथियाराम सिद्धपीठ में जाना और पीठाधीश्वर के चरणों में सहयोगियों संग बैठकर फोटो खिंचवाना गाजीपुर में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चर्चा का विषय बना हुआ है।
हालांकि अफजाल अंसारी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि हम लोग इस्लाम के अनुयाई जरूर हैं लेकिन हम लोग हर धर्म को मानते हैं, उन्होंने कहा है कि जो अपने धर्म में आस्था रखता है वो सभी धर्मो का सम्मान करता है और उनमें से एक मैं भी हूं।