जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से कौवा व निदौरी में ग्रामीणों की सुनी गई समस्याएं

रीपोर्ट अभय सिंह
करछना,प्रयागराज/- विकास खंड करछना में ग्राम पंचायत निदौरी एवं कौवा गांव के पंचायत भवनों पर जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जंहा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई। जिसके निदान के लिए हर संभव निस्तारण कराए जाने को लेकर ब्लाक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने आश्वासन दिया।

जंहा सर्व प्रथम ग्राम पंचायत निदौरी में सहायक विकास अधिकारी उदयभान,बृजभुवन मौर्य, एडियो कोऑपरेटिव सोनल शुक्ला, अमन सिंह सचिव, मनीष सिंह, प्रधान रेखा कुमारी ,सचिव सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सहायक विकास अधिकारी की उपस्थिति में पंचायत सचिवालयो पर चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं तथा निष्कारण के लिए नाली खडंजा आवास पेंशन शौचालय आदि जन समस्या को ग्रामीणों ने पटल पर रखा इसके निस्तारण का अधिकारियों ने दिलाया भरोसा उपस्थित ग्रामीणों में अमरजीत फूलचंद राकेश मौर्य हीरालाल गौड अश्वनी भारतीय अजय कुमार अनिल कुमार नीलम सिंह आकाश प्रजापति आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
