Tuesday, July 29Ujala LIve News
Shadow

दिव्यतम,भव्यतम और स्वक्षतम कुंभ का होगा आयोजन,दिखेगी पूरी दुनिया 

Ujala Live

दिव्यतम,भव्यतम और स्वक्षतम कुंभ का होगा आयोजन,दिखेगी पूरी दुनिया 

 

प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर समन्वय बैठक का अयोजन किया गया।प्रशानिक अमले ने अखाड़ों के साथ पहली बैठक आयोजित की। सभी 13 रहो अखाड़े के प्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण  बैठक में मौजूद रहे।


महाकुंभ-2025 की तैयारियों के संबंध में मेला प्रशासन और सभी 13 अखाड़ों के पदाधिकारियों के बीच समन्वय बैठक सम्पन्न हो गई।बैठक में मेला को सकुशल संपन्न और मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने के साथ साथ पवित्र जल धारा और पार्किंग व्यवस्था पर भी बात रखी गई।

फर्जी बाबाओं पर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो साधु संतों ने कहा कि अखाड़े से संबंधित जो भी संन्यासी गलत करेगा उसे पर अखाड़ा ही शिकंजा कसेगा लेकिन स्वयंभू जैसे साधुओ ने अगर कोई गलती किया तो अगर किसी अखाड़े से संबंध नहीं रखते तो जिला प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा की जांच कर करके उन पर कार्रवाई करें।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें