शंकरगढ़ में पंचमुखी हनुमानजी का मुकुट चोरी करने वाले चोरो को पुलिस ने भेजा जेल
एक सप्ताह में थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ने मुकुट चोरी का किया खुलासा
रिपोर्ट विनीत सेठी
शंकरगढ़ (प्रयागराज)। क्षेत्र के नगर पंचायत के सदर बाजार स्थित महिला अस्पताल में पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति से पांच मुकुट चोरी करने वाले चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
थाना क्षेत्र के महिला अस्पताल परिसर में विगत 13 जुलाई को मंदिर की छत के रास्ते से चोर अंदर घुसे और पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति में लगे पांच चांदी के मुकुट चोरी कर लिए। जिस मामले में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष कैलाश केसरवानी ने पुलिस को लिखित सूचना देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल तथा क्षेत्र के पुराने चोरों को इकट्ठा किया जिससे पता चला कि दो बाल अपचारी निवासी मोटियान टोला ने मंदिर के अंदर घुसकर चोरी की थी और चोरी किए गए मुकुट को विकास धरकार पुत्र शिवशंकर धरकार निवासी राजा कोठी शंकरगढ़ के माध्यम से लोहगरा बाजार निवासी कौशलेश सोनी की दुकान में बेचा था। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह, उपनिरीक्षक केके पांडेय व उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मिश्रापुरवा स्थित नहर पुलिया के पास से कौशलेश सोनी पुत्र स्व.रामधनी सोनी निवासी लोहगरा बाजार, विकास धरकार पुत्र शिवशंकर धरकार निवासी राजा कोठी शंकरगढ़ व दो बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए हनुमानजी के पांच चांदी के मुकुट बरामद किया और आरोपियों के खिलाफ मुकुट चोरी व बरामदगी का मुकदमा दर्जकर जेल भेजा।