Tuesday, September 17Ujala LIve News
Shadow

प्रतीक पांडे बने अध्यक्ष- अंशुमान सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, निर्विरोध चुने गए 7 पदाधिकारी,उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ प्रयागराज का चुनाव हुआ संपन्न

Ujala Live

प्रतीक पांडे बने अध्यक्ष- अंशुमान सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, निर्विरोध चुने गए 7 पदाधिकारी,उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ प्रयागराज का चुनाव हुआ संपन्न


प्रयागराज के सदर तहसील अंतर्गत उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले प्रयागराज के लेखपालों का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ. इस चुनाव में निर्विरोध 7 लोगों को पदाधिकारी चुन लिया गया है. इस अवसर पर चुने गए पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किए और संगठन के कार्य को निष्ठा और ईमानदारी से करने के लिए शपथ ली. इस अवसर पर तमाम संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.

संगठन में चुने गये पदाधिकारी मे प्रतीक पांडे अध्यक्ष, अंशुमान सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवांश मुखर्जी कनिष्ठ उपाध्यक्ष, रितुकेश श्रीवास्तव मंत्री, हरीश कुमार वर्मा उपमंत्री, शैलेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, आकांक्षा पांडे आय ब्यय निरीक्षक के पद पर चुने गए. तहसील सदर सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का चुनाव जिलाध्यक्ष राजकुमार सागर के देखरेख में जिला मंत्री अवनीश पांडेय ने पारदर्शी तरीके से चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया. उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ नव निर्वाचित पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी को बधाई दिया. वहीं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जोरदार स्वागत किया और समर्थकों ने जश्न मनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें