व्यापारी नेता स्वर्गीय अरुण केसरवानी को विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने अंतिम विदाई दी
फाइल फोटो स्व अरुण केसरवानी
प्रयागराज रविवार प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अरुण केसरवानी जी को अंतिम विदाई दी गई घर से मिट्टी उठते ही परिवार के लोग रोने लगे परिवार को रोते देखकर सभी की आंखें नम हो गई परिवार के लोगों को लोग दिलासा दिलाते रहे अरुण जी के अंतिम दर्शन और विदाई देने के लिए सड़क के दोनों साइड लोग हाथ जोड़कर खड़े थे सभी की आंखें नम थी
आकस्मिक मृत्यु पर कोई को भी यकीन नहीं हो रहा था कहा जाता है जिस व्यक्ति के मिट्टी में सौ से अधिक लोग शामिल हो तो सीधा स्वर्गवासी हो जाता है अरुण जी की अंतिम विदाई में हजारों का जन समूह उमड पड़ा था , और कोई उनके व्यवहार की चर्चा कर रहे थे त्योहारों पर अरुण जी की शानदार आवाज नखास कोहना से लेकर कोतवाली तक , सुनाई देती थी अब वह सुनाई नहीं देगी अरुण जी अपने पीछे एक हंसता खेलता परिवार छोड़कर अंतिम विदाई ली है दो लड़के विवाहित एक अविवाहित है
प्रयाग व्यापार मंडल के महामंत्री सोहेल अहमद ने कहा उनके आकस्मिक मृत्यु से उनके पास शब्द नहीं है अरुण जी हमारे दोस्त भाई और प्रयाग, व्यापार मंडल के मजबूत स्तंभ थे जो ढय गया
अरुण जी के अंतिम विदाई में प्रयाग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा चावला सरदार जितेंद्र सिंहओम प्रकाश अग्रहरि सरदार प्रीतम सिंह बंटी भैया, सरदार हरजिंदर सिंह मोहम्मद शाहिद कमल विकास वर्मा पार्षद साहिल अरोरा ऋषि मल्होत्रा सतीश अरोड़ा संजू चावला अनिल दुबे गुफरान भाई हाजी मोहम्मद अनीस मोहम्मद अकरम विद्यासागर दिलजीत सिंह मोइन अख्तर सुशांत केसरवानी मुसाब खान अवंतिका टंडन पल्लवी अरोड़ा हिना खान व सभी प्रयाग व्यापार मंडल इकाइयों के सदस्य व्यापारी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.