Tuesday, September 17Ujala LIve News
Shadow

व्यापारी नेता स्वर्गीय अरुण केसरवानी को विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने अंतिम विदाई दी

Ujala Live

व्यापारी नेता स्वर्गीय अरुण केसरवानी को विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने अंतिम विदाई दी

फाइल फोटो स्व अरुण केसरवानी
प्रयागराज रविवार प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अरुण केसरवानी जी को अंतिम विदाई दी गई घर से मिट्टी उठते ही परिवार के लोग रोने लगे परिवार को रोते देखकर सभी की आंखें नम हो गई परिवार के लोगों को लोग दिलासा दिलाते रहे अरुण जी के अंतिम दर्शन और विदाई देने के लिए सड़क के दोनों साइड लोग हाथ जोड़कर खड़े थे सभी की आंखें नम थी

आकस्मिक मृत्यु पर कोई को भी यकीन नहीं हो रहा था कहा जाता है जिस व्यक्ति के मिट्टी में सौ से अधिक लोग शामिल हो तो सीधा स्वर्गवासी हो जाता है अरुण जी की अंतिम विदाई में हजारों का जन समूह उमड पड़ा था , और कोई उनके व्यवहार की चर्चा कर रहे थे त्योहारों पर अरुण जी की शानदार आवाज नखास कोहना से लेकर कोतवाली तक , सुनाई देती थी अब वह सुनाई नहीं देगी अरुण जी अपने पीछे एक हंसता खेलता परिवार छोड़कर अंतिम विदाई ली है दो लड़के विवाहित एक अविवाहित है
प्रयाग व्यापार मंडल के महामंत्री सोहेल अहमद ने कहा उनके आकस्मिक मृत्यु से उनके पास शब्द नहीं है अरुण जी हमारे दोस्त भाई और प्रयाग, व्यापार मंडल के मजबूत स्तंभ थे जो ढय गया
अरुण जी के अंतिम विदाई में प्रयाग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा चावला सरदार जितेंद्र सिंहओम प्रकाश अग्रहरि सरदार प्रीतम सिंह बंटी भैया, सरदार हरजिंदर सिंह मोहम्मद शाहिद कमल विकास वर्मा पार्षद साहिल अरोरा ऋषि मल्होत्रा सतीश अरोड़ा संजू चावला अनिल दुबे गुफरान भाई हाजी मोहम्मद अनीस मोहम्मद अकरम विद्यासागर दिलजीत सिंह मोइन अख्तर सुशांत केसरवानी मुसाब खान अवंतिका टंडन पल्लवी अरोड़ा हिना खान व सभी प्रयाग व्यापार मंडल इकाइयों के सदस्य व्यापारी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें