ब्लैकमेलर एवं जालसाज़ आकाश त्रिपाठी लगा रहा धर्मान्तरण का झूठा आरोप
रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज. शहर के सबसे प्रतिष्ठित महिला कॉलेज की प्रिंसिपल विनीता इसयुवीश ने सिविल लाइन्स थाने में तहरीर देखर जालसजी करने वाले व्यक्ति के ऊपर कठोर कार्यवाही की मांग की है. दरअसल गर्ल्स हाई स्कूल एवं कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना है की कॉलेज की ख्याति से बहुत से लोगों को परेशानी है जो इस विद्यालय की छवि को धूमिल करना चाहते है। ऐसे ही आकाश त्रिपाठी जो एक जालसाज़ है तथा पैसा लेकर स्कूलों मे एडमिशन कराता है उसने एक झूठी आई0डी0 नेशनल इन्टेलिजेंस ब्यूरो के नाम से बना कर पहले स्कूल की प्रधानाचार्या को फोन किये तथा आई0बी0 आफिसर बनकर एडमिशन कराने स्कूल भी आया। इसी कड़ी में इसने बिशप ऑफ लखनउ पर भी दबाव बनाया तथा प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री तथा एक न्यायमूर्ति के नाम का भी उपयोग किया। एडमिशन और धन उगाही न होने पर धर्मान्तरण की झूठी कहानी बनाकर प्रचार कर रहा है।इस पूरे मामले की निष्पक्ष
जाँच कर के दण्डात्मक कार्यवाही की अपेक्षा समस्त स्कूल की छात्राओं अध्यापिकाओं अभिभावकों एवं पुराछात्राओं की ओर से पुलिस से की गई है.