हाथों में सजी प्यार के रंग की मेहंदी, लिखवाया पिया का नाम
प्रयागराज – सुहागिन महिलाओं का व्रत तीज आज मनाया जाएगा. तीज को लेकर बाजारों में रौनक रही. खासकर शृंगार एवं महिला सौंदर्य प्रसाधन के दुकानों पर विशेष भीड़ देखी. महिलाओं का पर्व हरियाली तीज को लेकर बाजार में रौनक रही. शहर के दुकानों से साड़ियों की खरीदारी जमकर हुई. इसके अलावा मॉल में भी महिलाओं की भीड़ रही. हरियाली तीज व्रत में गुरुवार को साड़ियों के साथ लहठी और पूजन सामग्रियों की खरीदारी भी खूब हुई.
पूजन सामग्रियों के दुकानों के अलावा फुटपाथ पर दान की सामग्री और डलिया की दुकानें सजी दिखी. महिलाएं अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी की. तीज को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से भी महिलाएं खरीदारी के लिए शहर पहुंची. तीज पर प्रीतम नगर की रहने वाली अपूर्वाश्री और उपासना ने आपने पति के नाम पर मेंहदी लगवाई. हरियाली तीज और चौठचंद्र के लिए बाजार में फलों की दुकान सज दिखी. महिलाएं अपने सामर्थ्य से ज्वेलरी की खरीदारी भी की.