Friday, October 11Ujala LIve News
Shadow

गुरु बिना ज्ञान कहाँ उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ , गुरु ने दी शिक्षा जहाँ उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ 

Ujala Live

गुरु बिना ज्ञान कहाँ उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ , गुरु ने दी शिक्षा जहाँ उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ 

डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर संत जोसेफ कॉलेज प्रयागराज के ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के प्रारंभ में शिक्षकों का स्वागत पुष्पवर्षा एवं एक बहुत ही मनोरंजक विडियो के साथ हुआ |

प्रार्थना के बिना हर कार्यक्रम अधूरा है इसलिए श्रेष्ठ सेबेस्टियन द्वारा प्रभु वचन का पाठ एवं प्रार्थना की गई और कॉलेज क्वायर द्वारा प्रभु का गान गाया गया | जिसके बाद श्री एन० बी० लॉरेंस, श्रीमती रेनू सरकार, श्रीमती मीना विन्सेंट, श्रीमती पी० मेहता और श्री ज्योति दुबे द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया |

जिसके बाद अरुष सिंह ने आज के कार्यक्रम का आधार बताया जो कि ‘कोम्प्रिमिसो इम्पेकेबल’ था जिसका आशय है- शिक्षकों का समर्पण |

तदोपरांत प्राथमिक वर्ग द्वारा एक अति सुंदर नृत्य प्रदर्शन किया गया जो तालियों की गड़-गड़ाहट का कारण बनी | इसके बाद कॉलेज कैबिनेट द्वारा एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया जिसने संपूर्ण सभा को हर्षो-उल्लास से भर दिया |

कविताएँ अपनी भावनाओं को प्रस्तुत करने का बहुत ही बेहेतरीन ज़रिया होती हैं इसलिए हिंदी संगठन के अध्यक्ष अजय राज शर्मा द्वारा एक कविता प्रस्तुत की गई |
जिसके बाद कॉलेज कैबिनेट द्वारा एक वृतचित्र प्रस्तुत किया गया जिसमे शिक्षकों के परिश्रम, उनकी चुनौतियाँ और उनके संघर्षो के बारे में बताया और उनकी अटूट मेहनत और लगन का धन्यवाद किया | छात्र वरद शुक्ला ने शिक्षकों की अटूट लगन का वर्णन करते हुए एक भाषण दिया एवं उनके समर्पण की सराहना की |

इसके बाद सीनियर वर्ग द्वारा एक बहुत ही मधुर ऑर्केस्ट्रा प्रस्तुत किया गया जिसके अद्भुत प्रदर्शन ने सभा को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया | कॉलेज के आई० टी० संगठन ने भी एक प्रस्तुति प्रदर्शित की जिसको देखते हुए शिक्षकों ने कॉलेज में बिताये अपने पुराने पल याद किये | प्राथमिक वर्ग ने भी इस कार्यक्रम में चार चाँद लगाते हुए एक मधुर वाद्य प्रदर्शन प्रस्तुत किया |

प्रधानाचार्य रेव० फादर वाल्टर डी सिल्वा ने शिक्षकों एवं कॉलेज कैबिनेट का यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी एवं इतने कम समय में ही बहुत अच्छे से प्रयास करने के लिए उनकी सराहना की। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने शिक्षकों के महत्व के बारे में बताया कि शिक्षक सिर्फ आपको किताबी ज्ञान नहीं देते वरन वे आपको भावनात्मक रूप से भी तैयार करते हैं । शिक्षक अपने अथक प्रयास से आपके भविष्य को अच्छा बनाते हैं । आपको सिर्फ आज ही नहीं बल्कि साल के 365 दिन उनके योगदान और समर्पण को याद रखना चाहिए । मुझे अपने शिक्षकों पर गर्व है , यह कहते हुए उन्होंने अपनी वाणी को विराम दिया ।

विद्यालय कि माध्यम वर्ग की समन्वयक एवं काउंसिलर श्रीमती अपर्णा रंजन को प्रयागराज कि पूर्व मेयर श्रीमति अभिलाषा गुप्ता द्वारा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वनिति श्रीनिवासन से परामर्श करके अपने क्षेत्र में एक अमिट निशान एवं पहचान बनाने के लिए पुरस्कृत किया ।

इसके बाद कॉलेज कप्तान ने शिक्षकों के साथ ‘टीचर्स ट्रिब्यून’ नामक एक खेल खेला जिसमें शिक्षकों को सवालों के उत्तर देने थे | सीनियर वर्ग द्वारा एक अति मनोरंजक नृत्य प्रदर्शन किया गया जिसने इस कार्यक्रम में चार और चाँद लगा दिए |

कॉलेज के हेड प्रीफेक्ट काव्य राय ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया |

साथ ही साथ आज के दिन एच० डी० एफ० सी० बैंक की तरफ से शिक्षकों एवं छात्रों को साइबरक्राइम और डिजिटल अरेस्ट के बारे में जगरूप कराते हुए श्री राजीव पाण्डेय एवं श्री सतेन्द्र त्रिपाठी ने कुछ महत्वपूर्ण जानकरियाँ साझा की।

कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ हुआ ।

आज के ही दिन संत जोसेफ कॉलेज के शिक्षकों एवं बच्चों के बीच एक बास्केटबॉल का मैच खेला गया जिसमें 51-43 शिक्षकों ने जीत दर्ज की | शिक्षकों की तरफ से , श्री शुभम चन्द्र ने 31 अंक बनाकर सर्वाधिक स्कोरर बने | विद्यार्थियों की तरफ से खेलते हुए , मयंक सिंह ने 26 अंक बनाकर सर्वाधिक स्कोरर बने | विद्यालय के प्रधानाचार्य रेव० फादर वाल्टर डी सिल्वा ने शिक्षकों कि तरफ से खेलते हुए छह अंक बनाए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें