मेंहदौरी कॉलोनी की मुख्य सड़क का नाम”उमाकांत मालवीय” मार्ग हुआ

प्रयागराज. रसूलाबाद वाले मोड़ से मेंहदौरी कॉलोनी की मुख्य सड़क,जो तेलियरगंज जाती है, का नामकरण सुविख्यात कवि और साहित्यकार “उमाकांत मालवीय” मार्ग के नाम से हुआ महापौर गणेश केसरवानी ने शिलापट्ट से पर्दा हटाकर उसका उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पार्षद आनंद घिल्डियाल और शिव सेवक सिंह भी उपस्थित रहे । गौरतलब हो की इसी सड़क पर उनका आवास, “रामेश्वरम” स्थित है। इस अवसर सर उनके वरिष्ठ सुपुत्र और सुप्रसिद्ध गीतकार यश मालवीय, अंशु मालवीय, पुत्रवधु आरती मालवीय, उत्पला अंशु एवं परिवारजनों के अतिरिक्त प्रो० वर्मा, हरी मालवीय, विवेक प्रियदर्शन, आनंद मालवीय, आनंद कक्कड़, आशीष पांडेय प्रियदर्शन मालवीय, छायाकार अरविंद मालवीय, उत्कर्ष मालवीय सहित अन्य क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे.कवि साहित्य कारों और कवियों साहित्य सभी ने सडक नामकरण पर हर्ष व्यक्त किया है.

