Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

वरिष्ठ पत्रकार व फ़िल्म निर्माता आलोक मालवीय का हुआ अभिनन्दन

वरिष्ठ पत्रकार व फ़िल्म निर्माता आलोक मालवीय का हुआ अभिनन्दन


प्रयागराज. संगम नगरी के वरिष्ठ पत्रकार आलोक मालवीय का भव्य स्वागत हुआ. वरिष्ठ पत्रकार शम्स ताज़ ने कहा की ये पूरे इलाहाबाद मीडिया जगत की गर्व की बात है. आसाम और मेघालय की यात्रा से अपने शहर लौटने पर देर रात राजधानी एक्सप्रेस से उतर ते ही स्टेशन पर आलोक मालवीय का जोरदार स्वागत हुआ। बाद में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया.


जिसमें अंग वस्त्र और मूमेंटो देकर वरिष्ठ पत्रकार का स्वागत किया गया.इस मौके पर आलोक मालवीय ने बताया
आसाम,सिक्किम,मणिपुर के महामहीम राज्यपाल लक्ष्मणा चार्य से आत्मीय आशीर्वाद प्राप्त हुआ, आसाम के राज भवन में दोपहर का भोजन साथ में करते हुए आने वाली फीचर फ़िल्म कुम्भ स्नान की चर्चा कर आशीर्वाद प्राप्त किया
और सभी को कुंभ में संगम आने का निमंत्रण दिया.जिसपर महामहिम राज्यपाल लक्ष्मणाचार्य ने आने का पूरा आश्वासन दिया. इस अवसर पर
शम्स ताज,शोएब रफत,डॉक्टर नावेद,डॉक्टर नाज़ फातिमा, डॉक्टर अभिषेक अनीस, जीएमएस मुन्ना,रऊफ खान, एडवोकेट सुधीर कुमार तिवारी, एडवोकेट अमित त्रिपाठी, आशीष भट्ट, प्रतीक केशरी, सागर शर्मा, धीरज कुमार,राजेश इलाहाबादी,अनिल कुमार अभिषेक कुमार मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *