संगम नगरी के कलाकारों को सिल्वर स्क्रीन पर लायेगी मधुबाला फिल्म्स
प्रयागराज.इलाहाबादी पृष्ठभूमि पर मधुबाला फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली हिन्दी फीचर फिल्म *कुम्भ स्नान* के कलाकारों के चयन के लिए ऑडीशन फ़ार्म निकाला गया है. अपने सपने संजोये मुंबई का रुख करने वाले कलाकारों को अब प्रयागराज में ही सपनों को उड़ान देने का मौका मिलेगा.यह फिल्म दिसंबर के अंतिम सप्ताह में रिलीज होकर पुरे देश के विभिन्न थियेटरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के लेखक,प्रोड्यूसर और डायरेक्टर आलोक मालवीय ने बताया कि फिल्म के कलाकारों की प्रक्रिया हेतु ऑडीशन फॉर्म की लॉन्चिंग हो गई। यह शहर के कुछ चुनिंदा सेंटरों पर ये फ़ार्म सिमित संख्या में उपलब्ध है।कलाकारों का ऑडीशन अन एकेडमी सेंटर तुलसियानी स्कवायर सिविल लाइन्स में किया जाएगा. चयनित कलाकारों को फ़िल्म में काम करने जा सुनहरा मौका दिया जाएगा. यह एक लव स्टोरी है जिसका अंत कुम्भ स्नान के साथ होता है.
फिल्म के नायक, नायिका, माता, पिता,नायक के दोस्त एवम नायिका की सहेलियाँ,नवजात से 07 वर्ष के बालक बालिका, बुआ, मौसी और अन्य कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जायेगा। जिसके लिए फॉर्म निकाला गया है।
यह फ़ार्म अन एकेडमी सिविल लाइन्स, शांति पैकर्स एन्ड मूवर्स सिविल लाइन्स,रितेश पी सी ओ, धूमनगंज थाने के बगल, निर्मल स्टूडियो, झलवा,प्रकृतिवेदा,लघु उद्योग कम्पउंड, नैनी, डॉ प्रीति हॉस्पिटल, झूसी, निर्मल डेंटल क्लिनिक, पजावा पेट्रोल पम्प, अतरसुइया में सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक लेकर उसी स्थान पर सम्पूर्ण फीस के साथ जमा किया जा सकता है. फ़ार्म लान्चिंग के समय फ़िल्म के सह निर्माता डॉ अमित त्रिपाठी, सलाहकार अनुराग अस्थाना, सलाहकार संतोष तिवारी मौजूद रहे. सभी ने नवोदित कलाकारों को ऑडीशन के लिए आमंत्रित किया है.