Friday, October 11Ujala LIve News
Shadow

जबलपुर शहर को शीघ्र मिलेंगे चार नए फ्लाई ओव्‍हर – लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह

Ujala Live

जबलपुर शहर को शीघ्र मिलेंगे चार नए फ्लाई ओव्‍हर – लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह

उजाला लाइव ( उमा शंकर मिश्रा ) की रिपोर्ट।
दमोह नाका से मदन महल तक निर्माणाधीन प्रदेश के सबसे लम्‍बे फ्लाई ओव्‍हर के बाद जबलपुर शहर को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के प्रयासों से जल्‍द ही चार नए फ्लाई ओव्‍हर ब्रिजों के निर्माण की सौगात मिलने जा रही है। लोक निर्माण मंत्री  सिंह ने शहर की यातायात व्‍यवस्‍था को सुगम बनाने की दृष्टि से लगभग 16 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले इन नए फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण के लिए चयनित मार्गों का आज रविवार को निरीक्षण किया।

निरीक्षण के अवसर पर श्री सिंह ने बताया कि चारो नए फ्लाई ओव्‍हर निर्माण के लिए संभाव्‍यता का परीक्षण कराया जा चुका है। जल्‍द ही इस बारे में मंत्रालय स्‍तर पर निर्णय भी ले लिया जायेगा। लोक निर्माण मंत्री  सिंह के साथ प्रस्‍तावित फ्लाई ओव्‍हर ब्रिजो के निर्माण के लिए चयनित मार्गों के निरीक्षण के दौरान विधायक  अशोक रोहाणी,

भाजपा के नगर अध्‍यक्ष  प्रभात साहू, लोक निर्माण विभाग के मुख्‍य अभियंता एससी वर्मा एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा लगभग 400 करोड़ की लागत से बनने वाली फ्लाई ओव्‍हर जो आदर्शनगर साईं मंदिर से बंदरिया तिराहा से अनगढ़ महावीर मंदिर तक बनेगा। इस फ्लाई ओव्‍हर में ग्रेनेड चौक से केशरवानी स्‍वीट्स रामपुर, बंदरिया तिराहा से हवाबाग कालेज और अनगढ मंदिर तक रेम्‍प भी होगी। दूसरा फ्लाई ओव्‍हर लगभग 800 करोड़ की लागत से होटल ऋषि रीजेंसी से हाई कोर्ट चौक, घमापुर चौक, भानतलैया से रद्दी चौकी कैप्टन हमीद चौक तक बनेगा।

तीसरा फ्लाई ओव्‍हर लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से रद्दी चौकी से बिरसामुंडा चौराहे तक बनेगा एवं चौथा फ्लाई ओव्‍हर लगभग 180 से 200 करोड़ की लागत से एम्पायर तिराहे से पेंटीनाका होकर वाय.एम.सी.ए. ग्राउंड तक बनेगा। मंत्री श्री सिंह ने इस दौरान फ्लाई ओव्‍हर निर्माण ऐजेंसी के अधिकारियों से विस्‍तृत चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें