Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

कोंग्रसियों ने मनाई गांधी, शास्त्री जयंती

कोंग्रसियों ने मनाई गांधी, शास्त्री जयंती

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला

प्रयागराज बालसन चौराहा प्रयागराज पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में गांधी जी एवम् मेडिकल चौराह स्थित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई l

महात्मा गांधी जी की 155वीं जयंती के अवसर पर बोलते हुए महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि महात्मा गांधी जी सत्य और अहिंसा तथा सत्याग्रह के सिद्धांत पर चलकर ही देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया जा सकता है गांधी जी ने कहा कि गरीबों, अछूतों, मजदूरों, और श्रमिकों के उत्थान के बिना देश का विकास नहीं किया जा सकता है ल

वही देश दूसरे प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश के विकास के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया उन्होने जय जवान जय किसान का नारा दिया शास्त्री जी ने देश में ईमानदार और कर्मठता की मिसाल पेश किए जो सदा अनुकरणीय रहेगी l इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन, सुभाष पांडेय, रघुनाथ द्वीवेदी, दिवाकर भारतीय, विनय पांडेय, इसरत अली चाँद, शादाब, मंजू मौर्या,दिलीप पटेल,बैजनत मिश्र,रमेश यादव,सौरभ चौधरी, अरविन्द पांडेय,अभिषेक शुक्ला, अनुपम श्रीवास्तव, इरशाद उल्ला, रचना पांडेय,दीपक पटेल,श्वेता श्रीवास्तव, राम सुन्दर यादव, अहमद उल्ला, सुशील मिश्र, अमित द्वीवेदी उपस्थित रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *