प्रयागराज व्यापार द्वारा मंडल शस्त्र पूजन आयोजित किया गया
प्रयागराज व्यापार मंडल के द्वारा जिला कार्यालय सिविल लाइंस में दशहरा के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे की मुख्य अतिथि के रूप में नि० वर्तमान विधायक संजय गुप्ता जी मौजूद रहे विशिष्ठ अतिथि व्यापारी रत्न सुरेंद्र केसरवानी रंग वाले ठठेरी बाजार रहे कार्यक्रम में व्यापार मंडल के पदाधिकारी अपने शस्त्र ले कर आए और भगवान राम मां काली की पुजा अर्चना करके व्यापारियों की सुरक्षा की कमान किया गया कार्यक्रम उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुवे निo वर्तमान विधायक संजय गुप्ता ने कहा की व्यापारी समाज शास्त्र और शस्त्र दोनो को ले कर चलता है व्यापारी समाज की सेवा करने की लिए और उनको दिक्कतों के लिए 24 घंटे मौजूद रहुगा जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा की सनातन धर्म में वैदिक काल से शस्त्रों की पूजा किया जाता था भगवान राम ने रावण वध के उपरांत शास्त्रों की पूजा किया था मां दुर्गा के महिषासुर वध के पुर्व देवताओं ने माता के शस्त्रों का पूजन किया था आज समाज में व्याप्त दुष्टों से रक्षा के लिए व्यापारियों को सबल होने की जरूरत है चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने कहा की व्यापारियों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक होना पड़ेगा एक हाथ में तराजू एक हाथ में शस्त्र रख कर व्यापार करिए कोई भी सरकार या प्रशासन सबकी सुरक्षा नही कर सकती है अपनी सुरक्षा स्वयं करना होता है आज मुख्य रुप से महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता , जिलाअध्यक्ष युवा प्रियजक कुमार गुप्ता अंशु,नगर वरिष्ठ महामंत्री विजय केसरवानी ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश निषाद , जिला महामंत्री सुशील जयसवाल,प्रशांत पांडेय, वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश केसरवानी जिलाध्यक्ष महिला जूही श्रीवास्तव,जिला संयोजक गंगा पार जय प्रकाश केसरवानी,प्रभारी जमुनापार बबलू जारी,नगर अध्यक्ष युवा अन्नू केसरवानी,महामंत्री शुभम शर्मा,उज्जवल टंडन,कृष्ण मोहन गुप्ता,बैजनाथ केसरवानी,राम प्रकाश,विकास गुप्ता,बैजनाथ केसरवानी,रंजीत केसरवानी,शिव जी साहू अध्यक्ष हरीसेनगंज व्यापार मंडल ,उपाध्यक्ष अर्पित जयसवाल,कोषाध्यक्ष अमृत लाल साहू ,निखिल साहू ,श्याम जी केसरवानी ,दीपक गुप्ता आदि उपस्थित रहे