Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज व्यापार द्वारा मंडल शस्त्र पूजन आयोजित किया गया

Ujala Live

प्रयागराज व्यापार द्वारा मंडल शस्त्र पूजन आयोजित किया गया

प्रयागराज व्यापार मंडल के द्वारा जिला कार्यालय सिविल लाइंस में दशहरा के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे की मुख्य अतिथि के रूप में नि० वर्तमान विधायक संजय गुप्ता जी मौजूद रहे विशिष्ठ अतिथि व्यापारी रत्न सुरेंद्र केसरवानी रंग वाले ठठेरी बाजार रहे कार्यक्रम में व्यापार मंडल के पदाधिकारी अपने शस्त्र ले कर आए और भगवान राम मां काली की पुजा अर्चना करके व्यापारियों की सुरक्षा की कमान किया गया कार्यक्रम उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुवे निo वर्तमान विधायक संजय गुप्ता ने कहा की व्यापारी समाज शास्त्र और शस्त्र दोनो को ले कर चलता है व्यापारी समाज की सेवा करने की लिए और उनको दिक्कतों के लिए 24 घंटे मौजूद रहुगा जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा की सनातन धर्म में वैदिक काल से शस्त्रों की पूजा किया जाता था भगवान राम ने रावण वध के उपरांत शास्त्रों की पूजा किया था मां दुर्गा के महिषासुर वध के पुर्व देवताओं ने माता के शस्त्रों का पूजन किया था आज समाज में व्याप्त दुष्टों से रक्षा के लिए व्यापारियों को सबल होने की जरूरत है चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने कहा की व्यापारियों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक होना पड़ेगा एक हाथ में तराजू एक हाथ में शस्त्र रख कर व्यापार करिए कोई भी सरकार या प्रशासन सबकी सुरक्षा नही कर सकती है अपनी सुरक्षा स्वयं करना होता है आज मुख्य रुप से महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता , जिलाअध्यक्ष युवा प्रियजक कुमार गुप्ता अंशु,नगर वरिष्ठ महामंत्री विजय केसरवानी ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश निषाद , जिला महामंत्री सुशील जयसवाल,प्रशांत पांडेय, वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश केसरवानी जिलाध्यक्ष महिला जूही श्रीवास्तव,जिला संयोजक गंगा पार जय प्रकाश केसरवानी,प्रभारी जमुनापार बबलू जारी,नगर अध्यक्ष युवा अन्नू केसरवानी,महामंत्री शुभम शर्मा,उज्जवल टंडन,कृष्ण मोहन गुप्ता,बैजनाथ केसरवानी,राम प्रकाश,विकास गुप्ता,बैजनाथ केसरवानी,रंजीत केसरवानी,शिव जी साहू अध्यक्ष हरीसेनगंज व्यापार मंडल ,उपाध्यक्ष अर्पित जयसवाल,कोषाध्यक्ष अमृत लाल साहू ,निखिल साहू ,श्याम जी केसरवानी ,दीपक गुप्ता आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें